Advertisment

सिने अदाकारा Huma Qureshi के साथ फिल्म 'बयान' में जल्द ही आएंगी नजर अभिनेत्री प्रीति शुक्ला

प्रीति शुक्ला जल्द ही अभिनेत्री हुमा कुरैशी के साथ फिल्म 'बयान' में नजर आने वाली हैं। चर्चित शो 'मैडम सर', एंड टीवी के 'बेगूसराय', और एमएक्स प्लेयर की लोकप्रिय वेब सीरीज 'माधुरी टॉकीज' में अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई।

author-image
YBN News
Shukal

Photograph: (IANS)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

टेलीविजन, वेब सीरीज और फिल्मों में अपनी शानदार अदाकारी से पहचान बना चूंकि वर्सटाइल एक्ट्रेस प्रीति शुक्ला जल्द ही बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी के साथ आगामी फिल्म 'बयान' में नजर आने वाली हैं। 

प्रीति ने हमेशा चुनौतीपूर्ण किरदारों को चुना

जानकारी हो कि अपने अभिनय के जुनून और हर माध्यम में खुद को साबित करने की चाहत के चलते प्रीति ने हमेशा चुनौतीपूर्ण किरदारों को चुना है। प्रीति शुक्ला ने अपने अभिनय करियर में कई दमदार भूमिकाएं निभाई हैं। उन्होंने टीवी पर 'सोनी सब' के चर्चित शो 'मैडम सर', एंड टीवी के 'बेगूसराय', और एमएक्स प्लेयर की लोकप्रिय वेब सीरीज 'माधुरी टॉकीज' में अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई।

यह भी पढ़ें: Relationship पर बोले बाबिल खान- ‘मैंने बहुत कुछ खोया, नहीं चाहता आपके साथ ऐसा हो

इसके अलावा, उनकी तेलुगु फिल्म 'बिग ब्रदर' और हिंदी फिल्म 'एक अंक' को भी खूब सराहना मिली। सिर्फ एक्टिंग ही नहीं, बल्कि प्रीति फैशन इंडस्ट्री में भी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करवा चुकी हैं। वे कई नामी ब्रांड्स से जुड़ी रही हैं और 'पॉल एडम्स' और 'लोटस हर्बल' जैसे बड़े ब्रांड्स की ब्रांड एंबेसडर भी रह चुकी हैं।

Advertisment

मालूम हो कि उनकी खूबसूरती और स्टाइल सेंस सोशल मीडिया पर भी छाया रहता है, जहां वे अपनी स्टनिंग तस्वीरों से फैंस का दिल जीतती हैं। इसके अलावा भी फैशन की दुनिया में उनकी अच्छी खासी पकड़ रही है। अब प्रीति जल्द ही हुमा कुरैशी के साथ 'बयान' में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनकी भूमिका काफी दमदार और चुनौतीपूर्ण होगी। 

यह भी पढ़ें: 20 साल बाद 'ऐलान' की को-स्टार मधु से संग दिखे Akshay Kumar, पुराने दिनों को किया याद

अपनी एक्टिंग स्किल्स और डेडिकेशन के चलते प्रीति शुक्ला इंडस्ट्री में तेजी से आगे बढ़ रही हैं और फैंस को उनसे ढेर सारी उम्मीदें हैं। उनकी मानें तो वे हर तरह के किरदार को अपने करियर में जीना चाहती हैं। प्रीति अपने काम के प्रति बेहद गंभीर रहती हैं, लेकिन स्वभाव से बेहद मिलनसार और शालीन हैं। वहीं, प्रीति शुक्ला की यही ख़ासियत उन्हें दूसरे कलाकारों से अलग बनाती है।

Advertisment

इनपुट: आईएएनएस

Advertisment
Advertisment