Advertisment

20 साल बाद 'ऐलान' की को-स्टार मधु से संग दिखे Akshay Kumar, पुराने दिनों को किया याद

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और एक्ट्रेस मधु हाल ही में अक्षय कुमार की आगामी फिल्म ‘कनप्पा’ के दूसरे ट्रेलर लॉन्च के लिए एक मीडिया इवेंट में साथ दिखाई दिए। दोनों 20 साल बाद एक साथ दिखाई दिए।

author-image
Pratiksha Parashar
akshay kumar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और एक्ट्रेस मधु हाल ही में अक्षय कुमार की आगामी फिल्म ‘कनप्पा’ के दूसरे ट्रेलर लॉन्च के लिए एक मीडिया इवेंट में साथ दिखाई दिए। दोनों 20 साल बाद एक साथ दिखाई दिए। इस मौके पर अक्षय ने अपनी पुरानी साथी के साथ बिताए गए वक्त को याद किया और कई बातें शेयर कीं।  अक्षय कुमार और एक्ट्रेस मधु  ‘ऐलान’ और ‘ज़ालिम’ जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। 

20 साल बाद भी बिल्कुल नहीं बदलीं मधु- अक्षय

अक्षय कुमार ने कहा, “मैं आज मधु से मिलकर बहुत खुश हूं। मैंने उनके साथ फिल्म ‘ऐलान’ और ‘ज़ालिम’ की थी। दोनों ही फिल्में खास थीं, और इसलिए आज भी मुझे इन फिल्मों की यादें ताजा हो आती हैं।” उन्होंने यह भी बताया कि वह मधु से 20 साल बाद मिल रहे हैं, और वह बिल्कुल भी नहीं बदली हैं। अक्षय ने मजाक करते हुए कहा, “तुम वैसी ही दिखती हो, ऐसा लगता है कि रात को तुम फ्रिज में जाकर सो जाती हो, तभी तुम इतनी ताजगी के साथ दिखती हो।”

यह भी पढ़ें: Sky Force के बाद इन Films से Akshay Kumar मचाएंगे Box-Office पर धमाल

Advertisment

अक्षय और मधु की जोड़ी

‘ऐलान’ 1994 में रिलीज हुई थी और गुड्डू धनोआ द्वारा निर्देशित थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार और मधु के साथ-साथ अमरीश पुरी, फरीदा जलाल, देवेन वर्मा, मोहनीश बहल जैसे बड़े कलाकार थे। फिल्म की कहानी एसीपी रमाकांत के बेटे की हत्या और उसके छोटे बेटे द्वारा कानून को अपने हाथ में लेने की कोशिशों के इर्द-गिर्द घूमती है। वहीं, ‘ज़ालिम’ एक क्राइम ड्रामा थी, जिसमें अक्षय कुमार और मधु के साथ विष्णुवर्धन और आलोक नाथ भी मुख्य भूमिकाओं में थे।

यह भी पढ़ें: 'Sky Force' का ट्रेलर आउट, अक्षय कुमार का दिखा जबरदस्त एक्शन

Advertisment

शिव भक्त पर आधारित फिल्म कनप्पा में दिखेंगे अक्षय

अक्षय और मधु के साथ काम करने के एक्सपीरिएंस को शेयर करते हुए अक्षय ने इस बात का भी जिक्र किया कि वह मधु के साथ फिर से काम करने के लिए उत्सुक हैं। इस बीच, अक्षय की फिल्म ‘कनप्पा’ का ट्रेलर लॉन्च हुआ, जो भगवान शिव के भक्त कन्नप्पा की कहानी पर आधारित है। इस फिल्म में विष्णु मांचू मुख्य भूमिका में हैं, और फिल्म में मोहनलाल, प्रभास, अक्षय कुमार, काजल अग्रवाल जैसे सितारे भी अतिथि भूमिकाओं में नजर आएंगे।

इनपुट: आईएएनएस

Advertisment

यह भी पढ़ें: जलियांवाला बाग पर बेस्ड फिल्म‘वेकिंग ऑफ द नेशन’ का ट्रेलर रिलीज, स्वतंत्रता सेनानी बन छाईं Nikita Datta

Advertisment
Advertisment