Advertisment

अभिनेत्री शनाया कपूर ने शेयर किया बीटीएस वीडियो, विक्रांत संग दिखाई ‘आंखों की गुस्ताखियां’ की झलक

अभिनेत्री शनाया कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ के प्रमोशन में जुटी हैं। इसी क्रम में उन्होंने सोशल मीडिया पर पहले आउटडोर शूट का एक बीटीएस वीडियो शेयर किया। उनकी ऑन-स्क्रीन केमेस्ट्री और सेट पर हल्के-फुल्के माहौल को दिखाता है। 

author-image
YBN News
ShanayaKapoor

ShanayaKapoor Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। अभिनेत्री शनाया कपूरअपनी अपकमिंग फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’के प्रमोशन में जुटी हैं। इसी क्रम में उन्होंने सोशल मीडिया पर पहले आउटडोर शूट का एक बीटीएस वीडियो शेयर किया।  इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में शनाया अपने को-स्टार विक्रांत मैसी के साथ मुस्कुराती और उनके हाथ को पकड़े नजर आईं। यह बीटीएस (बिहाइंड-द-सीन्स) क्लिप उनकी ऑन-स्क्रीन केमेस्ट्री और सेट पर हल्के-फुल्के माहौल को दिखाता है। 

“आंखों की गुस्ताखियां’ का पहला आउटडोर शेड्यूल

वीडियो को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “आंखों की गुस्ताखियां’ का पहला आउटडोर शेड्यूल विक्रांत मैसी के साथ बीटीएस।” उन्होंने बैकग्राउंड में फिल्म के टाइटल ट्रैक का टीजर भी जोड़ा, जिसने इस पल को और भी खूबसूरत बना दिया।

हाल ही में, विक्रांत मैसीने भी शानाया के साथ एक मजेदार बीटीएस मोमेंट शेयर किया था। शेयर की गई तस्वीर में विक्रांत साइकिल चलाते दिखे, उनके साथ शनाया भी नजर आईं। तस्वीर में शनाया आंखों पर कपड़ा बांधे साइकिल चला रही थीं, जबकि विक्रांत मुस्कुरा रहे थे। विक्रांत ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “मुसीबत में फंस गए और शायद प्यार में भी शनाया कपूर।”

विक्रांत एक ब्लाइंड म्यूजिशियन की भूमिका में

‘आंखों की गुस्ताखियां’ का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ, जिसमें एक प्रेम कहानी की झलक दिखी। टीजर में विक्रांत एक ब्लाइंड म्यूजिशियन की भूमिका में हैं। वहीं, शनाया थिएटर आर्टिस्ट की भूमिका में हैं। टीजर का अंत विक्रांत के किरदार के डायलॉग ‘लव इज ब्लाइंड’ के साथ होता है।

Advertisment

संतोष सिंह के निर्देशन में बनी रोमांटिक ड्रामा, रस्किन बॉन्ड की मशहूर कहानी ‘द आइज हैव इट’ से प्रेरित है। फिल्म का निर्माण जी स्टूडियोज और मिनी फिल्म्स के बैनर तले मानसी बगला और वरुण बगला ने किया है। ‘आंखों की गुस्ताखियां’ 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Advertisment
Advertisment