Advertisment

शुजात सौदागर की फिल्म में साथ नजर आएंगे Shanaya Kapoor-Abhay Verma, शूटिंग शुरू

अभिनेत्री शनाया कपूर और अभिनेता अभय वर्मा नई फिल्म में साथ नजर आएंगे। कलाकारों ने गोवा में अपकमिंग फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। शुजात सौदागर निर्देशित इस फिल्म का अभी तक टाइटल अनाउंस नहीं हुआ है।

author-image
YBN News
ShanayakapoorAbhay

ShanayakapoorAbhay Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Entertainment: अभिनेत्री शनाया कपूर और अभिनेता अभय वर्मा नई फिल्म में साथ नजर आएंगे। कलाकारों ने गोवा में अपकमिंग फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। शुजात सौदागर निर्देशित इस फिल्म का अभी तक टाइटल अनाउंस नहीं हुआ है।


निर्देशक शुजात सौदागर ने अपने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर सेट से एक पर्दे के पीछे की तस्वीर शेयर की। तस्वीर में उनकी टीम के सदस्य एक क्लैप-बोर्ड पकड़े हुए हैं, जिस पर शॉट लिए जाने की जानकारी दी गई है।

अभय का ‘पहला नशा 2.0’ का म्यूजिक वीडियो रिलीज

Priyanka Chopra ने 'तिनका-तिनका' गाने को फिर से किया याद, कहा- 'यकीन नहीं होता 20 साल हो गए'

मालूम इससे पहले अभय का ‘पहला नशा 2.0’ का म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ था। अभिनेता ने इसे बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के लिए एक सम्मान बताया था। वीडियो में अभय और प्रगति नागपाल हैं, जो पहले प्यार की भावना को बखूबी दिखाता है और आमिर खान की 1992 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' की यादों में दर्शकों को खोने के लिए मजबूर भी करता है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Actress Yami Gautam ने पति आदित्य को दी जन्मदिन की बधाई, बताया Best पति और पिता

पहले प्यार की भावना को बखूबी दिखाता है 

अभय वर्मा ने बताया था, " 'पहला नशा' सिर्फ एक गाना नहीं है। यह मेरे लिए प्यार की भाषा की तरह है। यह मेरे आदर्श आमिर सर को मेरी तरफ से सम्मान है। इन दिग्गजों ने जो किया है, उसे जिम्मेदारी के साथ फिर से बनाना मेरे लिए सम्मान की बात है और मैं इसे पेश करने के लिए खुद को बहुत भाग्यशाली महसूस करता हूं।"

यह भी पढ़ें: Love Life: कार्तिक आर्यन की मां ने श्रीलीला के साथ बेटे की Dating अफवाहों को क‍िया तेज 

Advertisment

संगीत वीडियो में गायिका प्रगति नागपाल भी हैं। उन्होंने कहा था, "नब्बे के दशक की यादें आज भी हमारी यादों में ताजा हैं। 'पहला नशा 2.0' के लिए गाना उस दौर के जादू को फिर से जीने जैसा था। मुझे इस धुन को गाने और अभय के साथ वीडियो परफॉर्म करने में बहुत मजा आया, जो पुराने हिट गानों के लिए मेरे जुनून को दिखाता है।"

आईएएनएस।

Singer-songwriter Demi Lovato के वीडियो में 'shaking' हुए हाथों के बाद फैंस चिंतित, कहा- इतना कांपते हुए देखना डरावना 

Advertisment
Advertisment