Advertisment

अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने कहा- ‘पति पत्नी और पंगा’ मेरी शादी की कहानी जैसी है

अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे जल्द ही कलर्स टीवी के नए रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा : जोड़ियों की रियलिटी चेक’ में होस्ट के रूप में नजर आएंगी। अभिनेत्री ने बताया कि उन्होंने इस शो का चुनाव क्यों किया। 

author-image
YBN News
ActressSonaliBendre

ActressSonaliBendre Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे जल्द ही कलर्स टीवी के नए रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा : जोड़ियों की रियलिटी चेक’ में होस्ट के रूप में नजर आएंगी। अभिनेत्री ने बताया कि उन्होंने इस शो का चुनाव क्यों किया। 

कलर्स टीवीके नए रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा

शो में सोनाली बेंद्रे होस्ट के तौर पर नजर आएंगी। उनका मानना है कि यह शो उनकी शादी की कहानी से मिलता-जुलता लगा। सोनाली ने कहा, “मैंने ‘पति पत्नी और पंगा’ को हां कहा क्योंकि यह मेरी शादी के पन्नों जैसा लगा, बस इसमें ज्यादा कैमरे हैं। मेरा मानना है कि सबसे खास कहानियां रोजमर्रा की जिंदगी में छिपी होती हैं।”

सबसे खास कहानियां रोजमर्रा की जिंदगी में

उन्होंने बताया, “यह शो रिश्तों की उन छोटी-छोटी बातों का जश्न है, जो उन्हें खास बनाती हैं। एक-दूसरे को चुपके से देखना, रिमोट के लिए झगड़ा, छोटी-छोटी जीत, जो बहुत मायने रखती हैं। मैं इन जोड़ियों के साथ हंसने और उनके साथ प्यार के बारे में कुछ नया सीखने के लिए उत्साहित हूं।” सोनाली बेंद्रे ने साल 2002 में फिल्म निर्माता गोल्डी बहल से शादी की थी। दोनों की मुलाकात फिल्म ‘नाराज’ के सेट पर हुई थी। सोनाली ने साल 2005 में बेटे को जन्म दिया।

कई मशहूर सेलिब्रिटी जोड़ियां लेंगी हिस्सा 

शो की बात करें तो ‘पति पत्नी और पंगा’ में कई मशहूर सेलिब्रिटी जोड़ियां हिस्सा लेंगी, जिनमें हिना खान-रॉकी जायसवाल, रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला, अविका गोर-मिलिंद चंदवानी और गुरमीत चौधरी-देबिना बनर्जी शामिल हैं। यह शो रिश्तों के मजेदार, भावनात्मक और हल्के-फुल्के पलों को दिखाएगा, जिसमें जोड़ियां मजेदार पलों को एंजॉय करने के साथ ही कई चुनौतियों का सामना भी करेंगी। शो का प्रीमियर कलर्स टीवी पर होगा।

शो का प्रीमियरकलर्स टीवी पर

Advertisment

वहीं, अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह फिल्म इंडस्ट्री को कई सफल फिल्में दे चुकी हैं। इस लिस्ट में आमिर खान के साथ ‘सरफरोश', ‘दिलजले’, ‘डुप्लीकेट’, ‘मेजर साब’, ‘ढाई अक्षर प्रेम के’ के साथ ही ‘हम साथ साथ हैं’ जैसी फिल्में शामिल हैं, जिनमें शानदार अभिनय कर इंडस्ट्री में खास मुकाम पर हैं।

Advertisment
Advertisment