/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/15/dJpxqzaYFScTZn2mAg9H.jpeg)
ada
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
एकट्रेस अदा शर्मा आज किसी पहचान की मौहताज नहीं हैं। साल 2023 में आई फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ से लाइमलाइट का हिस्सा बनीं अदा आज सभी के दिलों पर राज करती हैं। एक्ट्रेस से फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं। वहीं, अदा एक बार फिर सुर्खियों का हिस्सा बनीं नजर आ रही हैं। बता दें, उनका नाम महाकुंभ से जोड़ा जा रहा है, जो इस वक्त काफी चर्चा में बना हुआ है।
अदा करोड़ों लोगों के सामने करेंगी Live परफॉर्मेंस
एक्ट्रेस हैं भगवान शिव की भक्त
एक्ट्रेस अदा शर्मा भगवान शिव की भक्त हैं, उन्हें शिव तांडव स्तोत्रम कंठस्थ है और वो अक्सर सोशल मीडिया पर इससे जुड़े पोस्ट शेयर करती रहती हैं। इनकी हर पोस्ट पर फैंस लाइक, कमेंट कर उनकी तारीफ करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं।
महाकुंभ में कई सितारें होंगे शामिल
इस बार महाकुंभ में कई सितारें नजर आएंगे, जिससे वहां मनोरंजन का भी कार्यक्रम भरपूर होगा। बता दें, महाकुंभ में अमिताभ बच्चन से लेकर आलिया भट्ट, रणबीर कपूर सिंगर्स हरिहरन, मोहित चौहान, कैलाश खेर, शंकर महादेवन, कविता सेठ, शान, मालिनी अवस्थी, राखी सावंत और वायरल सेंसेशन ऋषभ रिखीराम शर्मा भी मौजूद होंगे। इनके अलावा मनोज तिवारी, रवि किशन, अक्षरा सिंह जैसे भोजपुरी स्टार्स भी नजर आएंगे।एक्ट्रेस की फिल्में लोगों को हैं पसंद
यह भी पढ़ें: Maha Kumbh में गुम हो जाए कोई अपना, तो ऐसे लगाएं पता
अदा शर्मा के काम की बात करें तो एक्ट्रेस ने अपने करियर में कई फिल्में की हैं। इसमें से '1920', 'कमांडो 2’ और 'हंसी तो फंसी' फिल्म को फैंस का काफी प्यार मिला था। अदा हिंदी मूवीज के अलावा तेलुगु, कन्नड़ और तमिल भाषा की फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।