/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/14/6qf8zeqLMOkExT78VsyN.jpg)
maha kumbh Photograph: (GOOGLE)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
महाकुंभ का पावन पर्व अब शुरू हो गया है, जिसके लिए सिर्फ भारत से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी आते देखे जा रहे हैं। यहां पर अभी तक 40 करोड़ से भी ज्यादा लोगों की भीड़ का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं, ऐसे भी लोग हैं जो अपने बीवी-बच्चों के साथ कुंभ में स्नान करने के लिए आ रहे हैं। अगर आपके परिवार का कोई व्यक्ति कुंभ में गायब हो जाता और उसका पता नहीं चल पाता है, तो इसके लिए सरकार ने पूरी सुरक्षा का इंतजाम कर लिया है। तो आइए जानते हैं क्या है वो महत्वपूर्ण बातें जिसका आपको खास ख्याल रखना काफी जरूरी है।
कुंभ में बना मुख्य मॉडल केंद्र
कुंभ में आए लोगों के लिए एक खास केंद्र का इंतजाम किया गया है, जिसके अंतर्गत 10 कंप्यूटराइज्ड खोया पाया केंद्र बनाए गए हैं। इतना ही नहीं,सरकार ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक खास मॉडल तैयार किया है। जहां संगम वापसी वाले रास्ते के पश्चिम की तरफ स्थित मुख्य मॉडल केंद्र में सामान्य दिनों में 5 कर्मचारी और स्नान पर्व के दौरान 9 कर्मचारी तैनात रहेंगे। इस दौरान अगर कोई व्यक्ति खो जाता है तो उसकी जानकारी खोए पाए लोगों की जानकारी कंप्यूटर पर अपडेट की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Bollywood का भी फेवरेट है कुंभ, भरोसा न हो तो देखिए ये फिल्में