Advertisment

आदित्य ओम स्टारर ‘संत तुकाराम’ की सामने आई रिलीज डेट, सिनेमाघरों में इस दिन देगी दस्तक

फिल्म निर्माता आदित्य ओम अपनी नई फिल्म ‘संत तुकाराम’ के जरिए 17वीं सदी के मराठी संत और कवि तुकाराम की जीवनी और शिक्षा को दर्शकों के सामने लाने के लिए तैयार हैं। निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है। 

author-image
YBN News
SantTukaramreleas

SantTukaramreleas Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। फिल्म निर्माता आदित्य ओम अपनी नई फिल्म ‘संत तुकाराम’ के जरिए 17वीं सदी के मराठी संत और कवि तुकाराम की जीवनी और शिक्षा को दर्शकों के सामने लाने के लिए तैयार हैं। निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है। 

बायोग्राफिकल फिल्म

अपकमिंग फिल्म ‘संत तुकाराम’ 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आदित्य ओम ने इस फिल्म की कहानी भी खुद लिखी है, जो एक भव्य पैमाने पर बनाई गई है। इस बहुप्रतीक्षित बायोग्राफिकल फिल्ममें मराठी सिनेमा के मशहूर अभिनेता सुबोध भावे मुख्य भूमिका में हैं। वह संत तुकाराम के जीवन और उनकी आध्यात्मिक सफर को स्क्रीन पर निभा रहे हैं।

संत बनने की कहानी

17वीं सदी के महाराष्ट्र की पृष्ठभूमि पर आधारित यह फिल्म तुकाराम के एक 'दुखी पति' से लेकर अपनी कविताओं के जरिए समाज के लिए आवाज उठाने वाले संत बनने की कहानी दिखाएगी। फिल्म में सुबोध भावे के अलावा शिवा सूर्यवंशी, शीना चोहन, संजय मिश्रा, अरुण गोविल, शिशिर शर्मा, हेमंत पांडे, गणेश यादव, ललित तिवारी, मुकेश भट्ट, गौरी शंकर, ट्विंकल कपूर, रूपाली जाधव और डीजे अकबर सामी जैसे शानदार कलाकार हैं।

आध्यात्मिक यात्रा को दार्शनिक अंदाज

अभिनेता मुकेश खन्ना इस फिल्म में कथावाचक की भूमिका निभाएंगे और तुकाराम की आध्यात्मिक यात्रा को दार्शनिक अंदाज में पेश करेंगे। बी. गौतम की कर्जन फिल्म्स और पुरुषोत्तम स्टूडियोज के बैनर तले बनी फिल्म का संगीत निखिल कामत, रवि त्रिपाठी और वीरल व लावण ने तैयार किया है। संगीत में अभंग परंपरा की झलक है, जो शास्त्रीय और लोक संगीत का मिश्रण है।

Advertisment

बॉलीवुड में पहली फिल्म

अभिनेत्री शीना चोहन इस फिल्म में अवली जीजाबाई की भूमिका में नजर आएंगी, यह उनकी बॉलीवुड में पहली फिल्म है। सुबोध भावे ने शीना के साथ काम करने के अनुभव को शेयर करते हुए कहा, “शीना के साथ पहली बार काम किया, लेकिन उनकी मेहनत और समर्पण कमाल की है। वह अपनी भूमिका को लेकर बहुत गंभीर हैं।”

‘संत तुकाराम’ दर्शकों को एक प्रेरणादायक और आध्यात्मिक अनुभव देने के लिए तैयार है, जो 18 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Advertisment
Advertisment