Advertisment

'डकैत' की तैयारी में जुटे अदिवी शेष, बोले - 'फिल्मों में पहली बार कर रहा हूं प्रेम कहानी'

अभिनेता अदिवी शेष इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'डकैत' की तैयारी में जुटे हुए हैं। इस फिल्म को लेकर उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब वह पूरी तरह से एक प्रेम कहानी में पूरी तरह उतर रहे हैं। 

author-image
YBN News
AdiviSesh

AdiviSesh Photograph: (IANS)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

अभिनेताअदिवी शेष इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'डकैत' की तैयारी में जुटे हुए हैं। इस फिल्म को लेकर उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब वह पूरी तरह से एक प्रेम कहानी में पूरी तरह उतर रहे हैं। 

25 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज

इस फिल्म में अदिवी शेष की जोड़ी एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर के साथ नजर आएगी। यह इस साल 25 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगीअभिनेता ने कहा, "यह पहली बार है जब मैं पूरी तरह से एक प्रेम कहानी में काम कर रहा हूं। यही वजह है कि 'डकैत' मेरे लिए बहुत खास है। फिल्म में मेरा किरदार थोड़े सख्त और गुस्सैल स्वभाव के लड़के का है, लेकिन फिल्म की असली कहानी प्यार के बारे में है, ऐसा प्यार जो उसे बदल देता है। उसे सही रास्ते पर लाता है।"

फिल्ममें अदिवी शेष एक्शन अवतार

उन्होंने कहा, "फिल्म में जो भावनात्मक टकराव है, उसे एक्शन और रोमांच के साथ मिलाकर पेश किया गया है, जिससे फिल्म देखने पर एक खास ऊर्जा महसूस होगी।" अदिवि शेष और मृणाल ठाकुर के अलावा, इस फिल्म में डायरेक्टर और अभिनेता अनुराग कश्यप, प्रकाश राज, अतुल कुलकर्णी, सुनील, जैन मैरी खान और कामाक्षी भास्करला जैसे कई कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

कहानी एक गुस्सैल कैदी की

शेनिल देव द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अदिवी शेष एक्शन अवतार में दिखाई देंगी। इसकी कहानी एक गुस्सैल कैदी की है, जो अपनी एक्स गर्लफ्रेंड से मिले धोखे का बदला लेने की साजिश रच रहा है। यह फिल्म हिंदी और तेलुगू दोनों भाषाओं में एक साथ शूट हो रही है।

Advertisment

फिल्म 25 दिसंबर को होगी रिलीज

हाल ही में फिल्म का टीजर जारी किया है, जिसकी शुरुआत मृणाल ठाकुर की आंखों में आंसू से होती है और अदिवी शेष का वॉयस ओवर चलता है, जिसमें वह कहते है- ''जूलियट, तेरे साथ सबने बहुत गलत किया है। जिस पर भी तूने भरोसा किया, उसने तुम्हें धोखा दिया। लेकिन फिक्र मत कर, अब मैं आ गया हूं। अब कोई नहीं बचेगा। बचेगी तो बस तेरी बर्बादी।''टीजर में अनुराग कश्यप की भी झलक देखने को मिल रही है। वह फिल्म में निगेटिव किरदार में हैं।

फिल्म 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी।

Advertisment
Advertisment