Advertisment

जलियांवाला बाग पर बेस्ड फिल्म‘वेकिंग ऑफ द नेशन’ का ट्रेलर रिलीज, स्वतंत्रता सेनानी बन छाईं Nikita Datta

एक्ट्रेस निकिता दत्ता की अपकमिंग फिल्म 'द वेकिंग ऑफ द नेशन' का ट्रेलर आउट हो चुका है। राम माधवानी के निर्देशन में बनी फिल्म में निकिता दत्ता एक निडर स्वतंत्रता सेनानी का रोल निभा रही हैं

author-image
Pratiksha Parashar
nikita datta
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

एक्ट्रेस निकिता दत्ता की अपकमिंग फिल्म 'द वेकिंग ऑफ द नेशन' का ट्रेलर आउट हो चुका है। राम माधवानी के निर्देशन में बनी फिल्म में निकिता दत्ता एक निडर स्वतंत्रता सेनानी का रोल निभा रही हैं, जिन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।  

नो मेकअप लुक

निकिता ट्रेलर में पारंपरिक पोशाक में दिखाई दीं। निकिता ने बताया, "यह शो मेरे लिए एक अनूठा अनुभव रहा है, विशेष रूप से जिस तरह से इसने मुझे चुनौती दी। पहली बार मुझे मेकअप के बारे में ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं पड़ी। कोई मैनीक्योर नहीं, कोई मेकअप नहीं और कोई टच-अप नहीं। यह शो 1900 के दशक की शुरुआत में सेट किया गया है, इसलिए मेरा रूप नेचुरल ही रखा गया, जिसमें कोई हाइलाइट नहीं था। मैंने इसमें उन चीजों का लुत्फ उठाया, जो आम लोगों से आसानी से जुड़ती है।”

यह भी पढ़ें: Shakti Shalini की एक्ट्रेस का नाम हुआ रिवील, मेकर्स ने किए बड़े खुलासे

सैफ अली खान के साथ काम करेंगी निकिता दत्ता

एक्ट्रेस निकिता दत्ता ने आगे बताया, “यह एक बड़ी चुनौती थी और मेकअप की कमी ने मुझे एक कलाकार के रूप में बहुत स्वतंत्रता दी। पर्दे पर कुछ भी खराब होने की चिंता नहीं थी, जिसने मुझे काफी सहजता भी दी। एक्ट्रेस के पास रॉबी ग्रेवाल के निर्देशन में बनी एक अनटाइटल्ड फिल्म के साथ सिद्धार्थ आनंद की 'ज्वेल थीफः द हीस्ट बिगिन्स' भी है, जिसमें वह सैफ अली खान और जयदीप अहलावत के साथ दिखाई देंगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Khushi Kapoor को रोता देख डायरेक्टर ने खूब बजाई थीं तालियां, एक्ट्रेस ने शेयर किया मजेदार किस्सा

यह आंख खोलने वाली फिल्म है- निकिता दत्ता

एक्ट्रेस ने कहा, "जहां तक किरदार की बात है, यह मेरे लिए अब तक का सबसे कठिन किरदार रहा है। जलियांवाला बाग से पहले और बाद की अवधि को कवर करने वाला यह विषय हमारे स्वतंत्रता संग्राम से गहरे रूप से जुड़ा है। उस युग में जाना और यह समझना कि लोग किस दौर से गुजरे, एक थकाऊ लेकिन फायदेमंद प्रक्रिया थी। अपनी तैयारी के माध्यम से मैंने इतिहास के बारे में जितना सोचा था, उससे कहीं अधिक सीखा। यह एक आंख खोलने वाली फिल्म थी। मैं फिल्म को लेकर उत्साहित हूं।”

इनपुट-वाईबीएन नेटवर्क।

यह भी पढ़ें: Mahashivratri: Adah Sharma ने सुनाया शिव तांडव स्तोत्र, भक्ति में लीन दिखीं अभिनेत्री

Advertisment
Advertisment
Advertisment