Advertisment

बड़े पर्दे पर वापसी को लेकर अली फजल उत्साहित, बोले ''OTT ने एक्टर के रूप में मुझे निखारा'

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मिली सफलता के बाद एक्टर अली फजल बड़े पर्दे पर लौट आए हैं। एक्टर का कहना है कि ओटीटी ने उनके करियर को काफी आगे बढ़ाया है और यहां उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला है, अब वह इस सबक को अपनी फिल्मों के जरिए बड़े पर्दे पर ला रहे हैं। 

author-image
YBN News
AliFazalOTTactor

AliFazalOTTactor Photograph: (IANS)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मिली सफलता के बाद जाने-माने एक्टर अली फजल बड़े पर्दे पर लौट आए हैं। एक्टर का कहना है कि ओटीटी ने उनके करियर को काफी आगे बढ़ाया है और यहां उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला है, अब वह इस सबक को अपनी फिल्मों के जरिए बड़े पर्दे पर ला रहे हैं। 

ओटीटी ने करियर को काफी आगे बढ़ाया

अली फजल को मणिरत्नम की फिल्म 'ठग लाइफ' में देखा गया था। वह जल्द ही अनुराग बसु की फिल्म 'मेट्रो…इन दिनों' की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं, जो 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

अली फजल ने कहा, "बड़े पर्दे पर लौटना ऐसा लग रहा है जैसे मैं अपने घर वापस आ गया हूं। पिछले कुछ सालों में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर काम करना मेरे लिए काफी अच्छा अनुभव रहा। मुझे 'मिर्जापुर' जैसी वेब सीरीज और 'खुफिया' जैसी फिल्मों में अलग-अलग तरह के किरदार निभाने का मौका मिला, जो मेरे लिए बहुत फायदेमंद रहा।"

Advertisment

एक सपने के सच होने जैसा

अली ने आगे कहा, "सिनेमा हॉल की बात ही कुछ और होती है। जब बहुत सारे लोग एक साथ बैठकर कोई कहानी बड़े पर्दे पर देखते हैं, तो जो अनुभव होता है, वह बेहद खास है। ऐसी भावना कहीं और नहीं मिलती।" अली के लिए मणिरत्नम और कमल हासन के साथ फिल्म 'ठग लाइफ' करना एक सपने के सच होने जैसा है।

अली ने कहा, 'मणि सर के साथ उनके विजन के तहत काम करना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है, जैसे कोई इतिहास बन रहा हो। कमल सर के साथ स्क्रीन पर आना बड़ा सम्मान है। जब मैंने अपना करियर शुरू किया था, तब मैंने ऐसा कभी सोचा भी नहीं था। मैं अपनी जिंदगी से इससे बेहतर कुछ नहीं मांग सकता। इस फिल्म इंडस्ट्री ने मुझे बहुत प्यार और अपनापन दिया है।"

Advertisment

फिल्म 'मेट्रो… इन दिनों'

फिल्म 'मेट्रो… इन दिनों' को लेकर अली ने कहा, "अनुराग बसु की कहानी सुनाने का तरीका मुझे हमेशा से प्रेरित करता रहा है। यह फिल्म इंसानों की भावनाओं को बहुत खूबसूरती से दिखाती है, और इसका हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।" अभिनेता ने ओटीटी पर काम करते हुए जो अनुभव और सीख हासिल की है, अब वह उन्हें अपनी आने वाली फिल्मों के जरिए बड़े पर्दे पर ला रहे हैं।

अली ने कहा, "ओटीटी पर काम करते हुए मुझे ऐसे किरदार मिले, जिनसे मुझे खुद को समझने और बेहतर करने का मौका मिला। जिससे बतौर एक्टर मुझमें एक अलग निखार आया। मैंने बहुत कुछ सीखा और आगे बढ़ा। अब जब मैं फिर से थिएटर की दुनिया में लौट रहा हूं, तो वह सारी सीख और अनुभव अपने साथ ला रहा हूं।"

Advertisment

अली ने बताया, "मैं बड़ी खुशी के साथ यह कहानियां बड़े पर्दे पर लोगों के सामने पेश करने के लिए तैयार हूं।"

Advertisment
Advertisment