/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/09/lnhPGWSV6J1R91J5J6IK.jpg)
AdityaRoyKapur Photograph: (ians)
मुंबई, आईएएनएस।बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूरने अपनी आने वाली फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' के बारे में बात की है। उन्होंने बताया कि इस फिल्म में काम करना उनके लिए कम्फर्ट जोन से बाहर जाने जैसा था। यह किरदार उनके लिए थोड़ा जोखिम भरा था।
ऐसा रोल जो पहले कभी नहीं किया
अभिनेता ने बताया कि इस फिल्म ने उन्हें एक ऐसा मौका दिया, जहां उन्हें कुछ नया और अलग करने को मिला, ऐसा जो उन्होंने पहले कभी नहीं किया था। उन्होंने कहा, "फिल्म में मेरा रोल ऐसा है जो मैंने अपने करियर में पहले कभी नहीं किया। यह किरदार बहुत ही खास और अलग है, जो अपनी मर्जी से अपनी जिंदगी को जीता है।"
नई चीजें करने में आता है मजा
आदित्य ने कहा, "फिल्म में मेरा किरदार बेहद दिलचस्प और मजेदार है। बतौर एक्टर हमेशा मुझे नई चीजें करने में मजा आता है। जब आप कुछ नया और अनजान करते हो, तो थोड़ा डर भी लगता है, लेकिन यह डर अच्छा होता है। यह डर आपको और बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है। डर का मतलब है कि आप जोखिम ले रहे हो और खुद को आगे बढ़ा रहे हो। यह आपको उत्साहित और मजबूत बनाता है।"
'मेट्रो इन दिनों' में आदित्य रॉय कपूर के साथ सारा अली खान, फातिमा सना शेख, अली फजल, अनुपम खेर, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा और नीना गुप्ता अहम किरदारों में हैं।
फिल्म का ट्रेलर जारी
फिल्म का ट्रेलर जारी हो चुका है, जिसमें आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान दोनों एक-दूसरे को समझने और प्यार और कमिटमेंट के गहरे मतलब को जानने की कोशिश करते दिखते हैं। वहीं फातिमा सना शेख और अली फजल एक शादीशुदा जोड़े का किरदार निभा रहे हैं, जिन्हें शादी के कुछ महीनों बाद पता चलता है कि वे माता-पिता बनने वाले हैं। इस दौरान उन्हें कई भावनात्मक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इनके अलावा, कोंकणा सेन शर्मा और पंकज त्रिपाठी शादी के सालों बाद फिर से प्यार और रोमांस को वापस लाने की कोशिश करते हैं। नीना गुप्ता और अनुपम खेर बुजुर्ग कपल का किरदार निभा रहे हैं, जो दोबारा प्यार महसूस करना चाहते हैं, लेकिन उम्र और बीते वक्त की वजह से थोड़ा संकोच कर रहे हैं।
'मेट्रो इन दिनों' 4 जुलाई से बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।