Advertisment

अली फजल ने कॉलेज में देखी थी 'लाइफ इन ए... मेट्रो', अब अनुराग बसु के साथ सीक्वल पर कर रहे काम

बॉलीवुड अभिनेता अली फजल ने बताया कि जब वह कॉलेज में थे, तब फिल्म 'लाइफ इन ए...मेट्रो' ने उनकी सोच और जिंदगी पर गहरा असर डाला था। यह फिल्म उनके लिए जैसे ताजी हवा का झोंका जैसी थी।

author-image
YBN News
AliFazalOTTactor

AliFazalOTTactor Photograph: (IANS)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई,आईएएनएस। बॉलीवुड अभिनेता अली फजल ने बताया कि जब वह कॉलेज में थे, तब फिल्म 'लाइफ इन ए...मेट्रो' ने उनकी सोच और जिंदगी पर गहरा असर डाला था। अली फजल ने बताया कि जब वह कॉलेज में थे तब उन्होंने 'लाइफ इन ए... मेट्रो' देखी थी, और यह फिल्म उनके लिए जैसे ताजी हवा का झोंका जैसी थी। फिल्म के किरदार, कहानी और संगीत, हर चीज ने उनके दिल और दिमाग पर गहरी छाप छोड़ी थी।

फिल्म 'लाइफ इन ए...मेट्रो'

अली फजल ने कहा, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन मुझे खुद अनुराग बसु के साथ काम करने का मौका मिलेगा। अनुराग बसु सिर्फ एक फिल्ममेकर नहीं हैं, बल्कि एक ऐसे कलाकार हैं जो इंसानों की भावनाओं को बेहद खूबसूरती और कविता जैसी भाषा में समझते हैं। मैं हमेशा से 'अनुराग स्कूल ऑफ फिल्मेकिंग' का बड़ा प्रशंसक रहा हूं। उनकी फिल्में कई परतों वाली, भावुक और शहर की जिंदगी से जुड़ी हुई होती हैं। अब उनके निर्देशन में 'मेट्रो… इन दिनों' का हिस्सा बनना मेरे लिए एक सपने के पूरा होने जैसा है।''

इसकी कहानी इंसानी जज्बातों से जुड़ी

अली फजल अनुराग बसु की आने वाली रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' को लेकर उत्साहित हैं। यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज हो गई है। इस फिल्म में वह एक म्यूजिशियन का किरदार निभा रहे हैं। अपने किरदार को लेकर उन्होंने बताया था कि इस रोल के लिए उन्हें कड़ी ट्रेनिंग लेनी पड़ी थी।

किरदार में सच्चाई दिखाना बहुत जरूरी

अली फजल ने कहा, ''सिर्फ गिटार हाथ में पकड़कर एक्टिंग करना ही म्यूजिशियन बनना नहीं होता। कभी-कभी तो ऐसा करना चलता है, लेकिन कई बार सब कुछ असली करना पड़ता है। मुझे लगता है कि किरदार में सच्चाई दिखाना बहुत जरूरी होता है, खासकर इस फिल्म में, क्योंकि इसकी कहानी इंसानी जज्बातों से जुड़ी है, और संगीत उस किरदार की आत्मा का हिस्सा है।''

किरदार को निभाना एक जिम्मेदारी

Advertisment

उन्होंने कहा, ''मैं फिल्म '3 इडियट्स' में एक गिटारिस्ट बना था। वह बेशक छोटा रोल था, लेकिन मजेदार था। मगर इस बार का किरदार एक असली म्यूजिशियन का है, और उस किरदार को निभाना एक जिम्मेदारी है। कुछ धुनें मैं गिटार पर बजा सकता था, कुछ नहीं। लेकिन ये डायरेक्टर अनुराग बसु की फिल्म है, इसलिए आपको अपना बेस्ट देना ही होता है।''

मेट्रो...इन दिनों' आधुनिक रिश्तों, प्यार और दिल टूटने की कहानी है। इस फिल्म में अली फजल के अलावा, फातिमा सना शेख, सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अनुपम खेर और नीना गुप्ता भी अहम किरदार में नजर आएंगे।

बता दें कि अली फजल और पंकज त्रिपाठी एक साथ वेब सीरीज 'मिर्जापुर' में काम कर चुके हैं।

Advertisment
Advertisment