Advertisment

Film 'मेट्रो... इन दिनों' में अपने किरदार के लिए प्रोफेशनल गिटारिस्ट से लेनी पड़ी ट्रेनिंग: अली फजल

एक्टर अली फजल अपनी आने वाली फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' का प्रमोशन कर रहे हैं। इस फिल्म में वह एक म्यूजिशियन का किरदार निभा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस रोल के लिए उन्हें ट्रेनिंग लेनी पड़ी और अपने किरदार में पूरी तरह डूबना पड़ा। 

author-image
YBN News
ActorAliFazal

ActorAliFazal Photograph: (IANS)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस।एक्टर अली फजलअपनी आने वाली फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' का प्रमोशन कर रहे हैं। इस फिल्म में वह एक म्यूजिशियन का किरदार निभा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस रोल के लिए उन्हें ट्रेनिंग लेनी पड़ी और अपने किरदार में पूरी तरह डूबना पड़ा। 

Advertisment

कहानी इंसानी जज्बातों से जुड़ी

अली फजल ने कहा, ''सिर्फ गिटार हाथ में पकड़कर एक्टिंग करना ही म्यूजिशियन बनना नहीं होता। कभी-कभी तो ऐसा करना चलता है, लेकिन कई बार सब कुछ असली करना पड़ता है। मुझे लगता है कि किरदार में सच्चाई दिखाना बहुत जरूरी होता है, खासकर इस फिल्म में, क्योंकि इसकी कहानी इंसानी जज्बातों से जुड़ी है, और संगीत उस किरदार की आत्मा का हिस्सा है।''

प्रोफेशनल गिटारिस्ट से ट्रेनिंग ली

Advertisment

उन्होंने कहा, ''मैं फिल्म '3 इडियट्स' में एक गिटारिस्ट बना था। वह बेशक छोटा रोल था, लेकिन मजेदार था। मगर इस बार का किरदार एक असली म्यूजिशियन का है, और उस किरदार को निभाना एक जिम्मेदारी है। कुछ धुनें मैं गिटार पर बजा सकता था, कुछ नहीं। लेकिन ये डायरेक्टर अनुराग बसु की फिल्म है, इसलिए आपको अपना बेस्ट देना ही होता है।'' अली फजल ने बताया कि इस रोल की तैयारी में उन्होंने एक महीने से ज्यादा समय तक एक प्रोफेशनल गिटारिस्ट से ट्रेनिंग ली थी।

उन्होंने कहा, ''मैंने सिर्फ गिटार के कॉर्ड्स बजाना ही नहीं सीखा, बल्कि ये भी समझा कि एक म्यूजिशियन और उसके गिटार के बीच कैसा रिश्ता होता है। गिटार पकड़ने का तरीका, बैठने का स्टाइल, बॉडी लैंग्वेज, ये सब सीखना जरूरी था। ये इतना आसान नहीं होता। उंगलियों में दर्द होने लगता है, लगातार प्रैक्टिस करनी पड़ती है। इसमें मेहनत लगती है।''

अली ने कहा, ''मैं चाहता हूं कि जब लोग मुझे फिल्म में गिटार बजाते देखें, तो उन्हें लगे कि ये असली है, मेरे लिए भी और देखने वालों के लिए भी।''

Advertisment

फिल्म 4 जुलाई को रिलीज

अली फजल ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ''मुझे हमेशा से लगता है कि संगीत एक ऐसी भाषा है जो पूरी दुनिया को जोड़ती है। कई बार जब शब्द भी कम पड़ जाते हैं, तब संगीत दिल की बात कह देता है। मैं इसी एहसास को फिल्म में दिखाना चाहता हूं। मैंने जो भी मेहनत की है, उसे दर्शकों तक पहुंचाना चाहता हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि लोग मेरी इस मेहनत और प्यार को महसूस करेंगे।'' फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Advertisment
Advertisment