/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/03/r5wXakpZJJ1Qbp3Hybpt.jpg)
क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। धनश्री वर्मा से डिवोर्स के बाद उनका नाम आरजे महवाश के साथ जोड़ा जा रहा है। चर्चा है कि यजुवेंद्र चहल और आरजे महविश एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। अब इस बीच आरजे महवाश का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपनी लव लाइफ और ड्रीम ब्वॉय फ्रेंड को लेकर बात की है।
मेरा हसबैंड वही होगा...
आरजे महवाश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जो काफी सुर्खियों में है। एक इंटरव्यू के दौरान अपनी पर्सनल लाइफ और प्यार को लेकर बात करते हुए आरजे महवाश ने कहा कि मेरी लाइफ में कोई लड़का आएगा तो वो बस एक ही होगा। वही बेस्ट फ्रेंड होगा, वही बॉयफ्रेंड होगा, वही हस्बैंड होगा। आरजे महवाश ने कहा कि मेरी जिंदगी उसी के इर्द गिर्द घूमने लगती है, फर्जी लोग नहीं चाहिए। मेरा वाला मेरे लिए काफी है, बाकी लड़के फिर मेरे से मुंह नहीं लगाए जाते।
यजुवेंद्र चहल ने लाइक किया वीडियो
आरजे महवाश सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वे अपने पर्सनल ओपनियन भी शेयर करती हैं। खासतौर से रिलेशनशिप और डेटिंग को लेकर वे काफी कंटेंट शेयर करती हैं। अब उन्होंने लव लाइफ के बारे में बात की है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, बस एक ही होगा। खास बात यह है कि यजुवेंद्र चहल ने भी इस वीडियो को लाइक किया है। उनके इस वीडियो पर जमकर कमेंट्स आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि इसको इशारा समझें क्या कि नेक्स्ट भाभी आप ही होने वाली हो।
मैच के बाद तेज हुईं डेटिंग की अटकलें
आपको बता दें कि आरजे महवाश यजुवेंद्र चहल के साथ कई बार नजर आ चुकी हैं। चहल के डिवोर्स की खबरों के बीच दोनों ने साथ में क्रिसमस सेलिब्रेट किया था। इसके बाद हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच के दौरान चहल और महवाश साथ नजर आए थे। आरजे महवाश ने दोनों का वीडियो भी शेयर किया था। इसके बाद दोनों के डेटिंग की अटकलों ने जोर पकड़ा था। हालांकि, अभी तक उन्होंने डेटिंग की खबरों पर रिएक्ट नहीं किया है।