/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/11/YKpcIXwJ44xve1C64PBh.jpeg)
rj mahavsh Photograph: (instagram)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
सोशल मिडिया पर काफी दिनों से सुर्खियों का हिस्सा बनें भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर स्टारयुजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा की तलाक की खबरों ने लोगों को हिला कर रख दिया है। जहां एक तरफ युजवेंद्र चहल ने अपने ऑफिशीयल इंस्टाग्राम अकाउंट से सारे पोस्ट डिलीट कर दिए हैं। वहीं, दूसरी ओर धनश्री ने अभी तक ऐसा कुछ नहीं किया है। लेकिन दोनों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ ऐसी बातें कही हैं, जिससे ये अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्दी ही ये दोनों हो जाएंगे।
इंटरनेट पर RJ महवश ने जताई नाराजगी
बता दें, कुछ समय से युजवेंद्र चहल के साथ आरजे महवश का नाम काफी चर्चा में बना हुआ था। इतना ही नहीं, दोनों की फोटोज भी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रेंड कर रही हैं, जिसे देख फैंसऐसा कयास लगा रहे हैं कि उन दोनों के बीच कुछ खिचड़ी पक रही है। वहीं, यूजी चहल के साथ जुड़ रहा नाम आरजे महवश को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है, जिसके बाद उन्होंने इंटरनेट पर नाराजगी जताई है। आरजे महवश ने अपने ऑफिशीयल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी पोस्ट की है, जिसमें वह काफी भड़की हुई नजर आ रही हैं।
यह भी पढ़ें: क्या Bigg Boss-18 हुआ बायस्ड? शॉकिंग एविक्शन पर भड़के फैंस
‘बेबुनियाद अफवाहों सुनना काफी फनी है’
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/11/uQx53dBVYDHPNB3t6Nf6.jpeg)