/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/10/UynaMQmgAOxv1zKwGIow.jpg)
chahal Photograph: (GOOGLE)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
कुछ समय से भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मासुर्खियों का हिस्सा बने नजर आ रहे हैं। तलाक की अफवाहों के बीच वह दोनों ही अपने-अपने सोशल मीडिया पर स्टोरी शेयर कर लोगों को अपडेट करते देखे जा रहे हैं। लेकिन अभी तक इस रिश्ते की सच्चाई सामने आती नजर नहीं आ रही है। वहीं, गुरूवार को युजवेंद्र चहल ने अपने ऑफीशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर तलाक की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कुछ ऐसा कहा है जिससे लोगों को काफी हैरानी हुई है।
चहल ने किया फैंस को हैरान
बता दें, यूजी चहल ने पोस्ट शेयर कर कहा कि, ‘मैं अपने प्रशंसकों का उनके प्यार और समर्थन के लिए आभारी हूं जिसके बिना मैं यहां तक नहीं पहुंच सकता था। लेकिन यह सफर अभी खत्म नहीं हुआ है क्योंकि मुझे मेरे देश, टीम और प्रशंसकों के लिए कई ओवर फेंकने हैं। मुझे एक खिलाड़ी होने पर गर्व है, लेकिन मैं एक बेटा, भाई और किसी का दोस्त भी हूं। मैं हाल ही घटना, विशेषकर मेरे निजी जीवन के बारे में आ रही खबरों को लेकर लोगों की जिज्ञासा समझता हूं। मैंने कुछ सोशल मीडिया पोस्ट पर अटकलें लगते देखी जो सच हो सकती है और नहीं भी।’
यह भी देखें: ऋतिक रोशन के डॉक्यूमेंट्री का Trailer लॉन्च, शाहरुख खान निभाएंगे अहम रोल
भावुक नजर आए चहल
इन बातों को कहते हुए चहल कोफी भावुक नजर आ रहे हैं। वहीं, धनश्री वर्मा ने भी हाली ही में इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते देखी गई थीं। वहीं, चहल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी और धनश्री की सारी फोटोज हटा दी हैं, लेकिन धनश्री ने अभी तक ऐसा नहीं किया है। अब लोग इनके रिश्ते की सच्चाई जानने के लिए काफी उत्सुक हो रहे हैं।