/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/09/h3AtBwCWlNhN7rxuIHi7.jpg)
nora fatehi Photograph: (instagram)
अमेरिका के लॉस एंजिल्स के जंगल में लगी आग ने वहां रह रहे लोगों में अंदर डर का माहौल पैदा कर दिया है। इस आग के चलते सिर्फ जंगल का ही नहीं बल्कि हॉलीवुड इंडस्ट्री का भी हाल बेहाल कर दिया है। बताया जा रहा है कि वहां लगी आग ने सैकड़ों घरों को भी नष्ट कर दिया है, जिसमें हॉलीवुड के कुछ सेलिब्रिटी जैसे एडम ब्रॉडी, यूजीन लेवी, एंथनी हॉपकिंस, बिली क्रिस्टल, माइल्स टेलर और केली टेलर के भी घर शामिल हैं।
इतना सब होने के बाद लॉस एंजिल्स में आए बाहर देशों से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें बॉलीवुड की एक्ट्रेस नोरा फतेही का भी नाम शामिल है। बता दें, दिलबर गर्ल ने लॉस एंजिल्स से एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने वहां की जानकारी देने के साथ-साथ अपने एक्सपीरियंस को भी बताया है।
नोरा ने वीडियो में कहीं ये बातें
आपको बता दें, वीडियो में नोरा फतेही ने कहा कि- "मैं एलए में हूं और जंगल में लगी आग बहुत भयानक है। मैंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा। यह सच में भयानक है। हमें पांच मिनट पहले ही यहां से निकलने का आदेश मिला है। इसलिए मैंने जल्दी से अपना सारा सामान पैक किया और मैं यहां से निकल रही हूं। मैं एयरपोर्ट के पास जाऊंगी और वहां आराम करूंगी क्योंकि आज मेरी फ्लाइट है और मुझे उम्मीद है कि मैं इसे पकड़ पाऊंगी।"
यह भी पढ़ें: इस जादुई चाय से होगी कमर पतली, साथ ही दिनभर रहेंगे फुली Active
नोरा ने आगे कहा कि- “मुझे उम्मीद है कि इसे रद्द नहीं किया जाएगा क्योंकि यह सब डरावना है। मैं आप लोगों को अपडेट रखती रहूंगी। मुझे उम्मीद है कि लोग सुरक्षित हैं, मैंने पहले कभी ऐसा कुछ नहीं देखा है।" हालांकि, नोरा ने यह नहीं बताया कि वह लॉस एंजिल्स में क्यों हैं।”
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/09/XEY2g4jluM5ELYcwBUaE.jpg)
देसी गर्ल ने जताई चिंता
वहीं, देसी गर्ल यानी प्रियंका चोपड़ा ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि, “मेरी संवेदनाएं प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं। उम्मीद है कि हम सभी आज रात सुरक्षित रह पाएंगे। स्थिति गंभीर बनी हुई है क्योंकि फायर फाइटर्स तेजी से फैलती आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।”
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/09/XV9mYdWVj33O9OCaA10K.jpg)