Advertisment

अनुपम खेर ने की जैनाचार्य विजय रत्नसुंदरसूरी से मुलाकात, बोले- ‘बिताया खूबसूरत समय’

अभिनेता अनुपम खेर ने जैनाचार्य विजय रत्नसुंदरसूरी संग मुलाकात की, सोशल मीडिया पर मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए अभिनेता ने बताया कि जैनाचार्य के साथ उन्होंने जीवन के सबक और अध्यात्म के साथ ही जिंदगी के कई मुद्दों पर बात की। 

author-image
YBN News
AnupamKherVijayRatnasundarsuri

AnupamKherVijayRatnasundarsuri Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस।अभिनेता अनुपम खेर ने जैनाचार्य विजय रत्नसुंदरसूरी संग मुलाकात की, सोशल मीडिया पर मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए अभिनेता ने बताया कि जैनाचार्य के साथ उन्होंने जीवन के सबक और अध्यात्म के साथ ही जिंदगी के कई मुद्दों पर बात की। 

जीवन के सबक और अध्यात्म पर बातचीत

अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “प्रबुद्ध वार्तालाप, परम पूज्य जैनाचार्य विजय रत्नसुंदरसूरी से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। आचार्य महाराज के नाम से प्रसिद्ध उनके व्याख्यानों, भाषणों और सैकड़ों पुस्तकों ने लाखों लोगों को गहराई से प्रभावित किया है। मुझे उनके साथ जीवन, जीवन के सबक और अध्यात्म पर बातचीत करने का सौभाग्य मिला।”

विजय रत्नसुंदरसूरी एक प्रसिद्ध जैन संत

अनुपम खेर ने आगे बताया, “वह खुशमिजाज हैं; खुलकर हंसने की उनकी आदत उन्हें और भी खास और सकारात्मक बनाती है! उनके साथ खूबसूरत समय बिताकर मैं धन्य महसूस कर रहा हूं।”

जैनाचार्य विजय रत्नसुंदरसूरी एक प्रसिद्ध जैन संत हैं; वह आध्यात्मिक गुरु के साथ ही लेखक, व्याख्याता और शिक्षक भी हैं। उन्होंने सन 1967 में भुवनभानुसूरि के मार्गदर्शन में संन्यास की दीक्षा ली और 1996 में आचार्य बने।

Advertisment

'तन्वी द ग्रेट' हाल ही में रिलीज

अनुपम खेर के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनके निर्देशन में बनी 'तन्वी द ग्रेट' हाल ही में रिलीज हुई। फिल्म को लोगों और क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पांस मिला। मूवी की कहानी एक संवेदनशील मुद्दे पर थी जिसे लोगों ने काफी पसंद किया।यह फिल्म एक साहसी युवा लड़की की कहानी है, जो अपने दिवंगत पिता, एक भारतीय सेना अधिकारी, से प्रेरणा लेकर आर्मी में शामिल होने का सपना देखती है। फिल्म को कान्स, न्यूयॉर्क, और लंदन जैसे प्रतिष्ठित फिल्म समारोहों में प्रदर्शित किया गया है।

मध्य प्रदेश, दिल्ली सरकार ने की टैक्स फ्री

अनुपम खेर ने इसमें एक्टिंग भी की। इसमें उनके साथ बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ, करण टैकर, शुभांगी दत्त, अरविंद स्वामी, नासिर, और पल्लवी जोशी जैसे शानदार कलाकार नजर आए हैं। फिल्म को मध्य प्रदेश के साथ ही दिल्ली सरकार ने भी टैक्स फ्री कर दिया है।

इसके साथ ही एक्टर ने हाल ही में अपनी नई किताब 'डिफरेंट बट नो लेस' भी लॉन्च की। लॉन्चिंग इवेंट में महेश भट्ट, बोमन ईरानी, गजराज राव, लेखक अमीश त्रिपाठी और अनुपम खेर की मां दुलारी के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के कई एक्टर्स ने शिरकत की।

Advertisment
Advertisment
Advertisment