नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा हमेशा ही सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं। एक्ट्रेस की हर एक मूव्स पर फैंस अपनी पलकें बिछाएं बैठे रहते हैं। हाल ही में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को वृंदावन में देखा गया था, जहां वो प्रेमानंद जी महाराज के दर्शनके लिए पहुंचे थे। इनकी ये फोटोज सोशल मीडिया पर काफी तहलका मचा रही हैं। वहीं, एक्ट्रेस के फैंस के लिए एक काफी बड़ी खुशखबरी सामने आ रही हैं। बता दें, अनुष्का और विराट के बेटे अकाय का फोटो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है।
अकाय का चेहरा देख फैंस हुए खुश
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के बेटे के फोटोज सोशल मीडिया पर तहलका मचाते दिख रहे हैं। वहीं, कपल के फैंस भी उनके बेटे को देख काफी खुश नजर आ रहे हैं। साथ ही बधाईयां भी दे रहे हैं। बता दें, एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनके बेटे अकाय का चेहरा नजर आ रहा है। ये वीडियो मुंबई एयरपोर्ट का है। वैसे तो वीडियो साफ नहीं आ रही है, लेकिन एक वीडियो में उनके बेटे अकाय और बेटी वामिका का चहरा नजर आया है।
वायरल हो रही अनुष्का के बेटे की तस्वीर
वायरल हो रही इस वीडियो में अनुष्का बेटे अकाय को गोद में लिए दिखी हैं, जिसमें उनका बेटा काफी ज्यादा क्यूट लग रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही विराट के बेटे की तस्वीरों को एक्ट्रेस करीना कपूर के बेटे जेह से तुलना की जा रही है और उसकी तरह क्यूट बताया जा रहा है। फैंस ने उनके बेटे की तारीफ करते हुए कहा कि वह पूरी तरह से अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का कॉपी है।
यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut क्यों नहीं करतीं रोम-कॉम फिल्में, रिवील की ये बात
बता दें कि अनुष्का और विराट अपने बच्चों का चेहरा किसी के सामने नहीं लाना चाहते हैं। इसीलिए उस बात का ख्याल रखते हुए हमने वायरल वीडियो को स्टोरी में नहीं लगाया है।