/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/02/arrahman-2025-09-02-15-54-00.jpg)
ARRahman Photograph: (IANS)
मुंबई। एआर रहमान की फिल्म ‘उफ्फ ये सियापा’ उनके करियर का एक अहम प्रोजेक्ट माना जा रहा है, क्योंकि इसका संगीत उन्होंने पूरे दिल से तैयार किया है। रहमान ने इसे हर म्यूजिक डायरेक्टर का सपना बताया, जो उनके लिए इस फिल्म की अहमियत को दिखाता है।
म्यूजिक के लिए काफी प्रयोग
रहमान ने ‘उफ्फ ये सियापा’ फिल्म के म्यूजिक के लिए काफी प्रयोग किए हैं। उन्होंने बताया कि इस फिल्म का संगीत बाकी फिल्मों से हटकर होगा। गायक-संगीतकार एआर रहमान की यह फिल्म म्यूजिक-बेस्ड है, जिसके एक्टर्स खामोश रहते हैं। यह फिल्म उन्हें मशहूर फिल्मकार 'लव रंजन' की वजह से मिली है।
जीवन में थोड़ा संतुलन
फिल्म ‘उफ्फ ये सियापा’ के प्रमोशन के दौरान उन्होंने साफ कहा कि अब वे जीवन में थोड़ा संतुलन बनाना चाहते हैं। मालूम हो कि ऑस्कर विजेता म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान की फिल्म ‘उफ्फ ये सियापा’ बहुत जल्द रिलीज होने वाली है। उन्होंने इसे हर म्यूजिक डायरेक्टर का सपना बताया है। यह फिल्म उनके दिल के बहुत करीब है, इसका म्यूजिक उन्होंने ही कंपोज किया है।
पत्नी से अलगाव
जहां तक उनकी निजी जिंदगी की बात है, पत्नी सायरा बानो से अलगाव की खबरें सचमुच उनके फैंस के लिए चौंकाने वाली रही हैं। लगभग 30 साल साथ रहने के बाद ऐसी खबरें आना लोगों को भावुक कर गया, खासकर तब जब इस बीच किसी विवाद की चर्चा सामने नहीं आई थी।
निजी जिंदगी
रहमान का कहना है कि वे दिन-रात काम में बिजी रहते थे, इसलिए परिवार और खुद पर अधिक ध्यान नहीं दे पाए। अब उन्होंने करियर में थोड़ी धीमी गति से आगे बढ़ने की बात कही है। फिल्म के प्रमोशन के दौरान रहमान ने बताया कि उन्होंने जीवन में एक फैसला लिया है, वह अब काम से ज्यादा परिवार और नई चीजें सीखने पर ध्यान देंगे।
जीवन का आनंद
रहमान ने कहा, "पहले मैं पागलों की तरह दिन-रात काम करता रहता था। कभी-कभी बहुत अधिक काम करने पर जिंदगी छूट जाती है। अब मैंने थोड़ा धीमा होने का फैसला किया है ताकि मैं जीवन का आनंद ले सकूं, नई चीजें सीख सकूं, और परिवार के साथ समय बिता सकूं।"
फिल्म 5 सितंबर को रिलीज
‘उफ्फ ये सियापा’ में सोहम शाह और नुसरत भरूचा की जोड़ी दिखाई देगी। इसे लव फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है। इसे लव रंजन और अंकुर गर्ग ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म के डायरेक्टर जी. अशोक हैं। यह फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।