/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/01/maya1-2025-07-01-17-15-24.jpeg)
बसपा प्रमुख मायावती का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है। बसपा मुखिया ने कहा कि देश की जनता पहले से ही महंगाई से त्रस्त है, ऐसे में रेलवे बोर्ड ने लंबी दूरी की ट्रेन यात्रा में किराया बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। मायावती ने कहा कि देश की अधिकांश जनता इस समय महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी और कमाई कम होने से जूझ रही है, ऐसे में रेल का किराया बढ़ाना उस पर और अत्याचार करने जैसा है।
मजबूरी में रेलवे से सफर करती है जनता
बसपा मुखिया(bsp chief mayavati) ने कहा कि हर दिन की भूख प्यास, गरीबी व तंगी की मार झेल रही जनता पर रेलवे किराया बढ़ाना वज्रपात जैसा है। यह फैसला जनता कल्याणकारी मकसद से ज्यादा व्यवसायिक अधिक लग रहा है। मायावती ने कहा सरकार राष्ट्र प्रथम की बात कर जीएसटी की तरह ही अब रेलवे के जरिए जनता के दैनिक जीवन पर और बोझ डालने का काम कर रही है। पहले से ही लोग गरीबी, महंगाई व रोजगार के अभाव में पलायन को मजबूर है। ऐसे में यह फैसला उनके लिए और मुसीबत लाने वाला ही है। उन्होंने कहा कि देश की जनता आनंद के लिए नहीं बल्कि मजबूरीवश रेल में सफर करती है। किराये में यह बढ़ोतरी पूरी तरह से गलत है। बसपा(bahujan samaj party) मुखिया ने कहा कि सरकार को इस फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए, ताकि लोगों पर पड़ने वाला बोझ और न बढ़े।
यह भी पढ़ें : वाह री यूपी पुलिस : महज 6 समोसे लेकर पॉक्सो केस में लगा दी फाइनल रिपोर्ट!
यह भी पढ़ें : UP News: सीएम योगी ने एक लाइन में दी अखिलेश को जन्मदिन की बधाई, लोग बोले-सामने वाले के व्यवहार ने बाबाजी को बदल दिया
यह भी पढ़ें : UP News: सीएम योगी का ऐलान, हर मंडल में खोलेंगे आयुष पद्धति का का एक-एक महाविद्यालय
latest lucknow news in hindi | lucknow news today | lucknow news update