Advertisment

पहलगाम हमले पर अर्जुन रामपाल की दो टूक, ‘कश्मीर भारत में है और हमेशा रहेगा’

पहलगाम आतंकी हमले को अभिनेता अर्जुन रामपाल ने कायरतापूर्ण और घिनौना कृत्य बताया है। अभिनेता ने कहा कि कश्मीर भारत में है और भारत में ही रहेगा। ऐसा नुकसान सहने वाले दुखी परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना।

author-image
YBN News
arjunrampal

arjunrampal Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। पहलगाम आतंकी हमले को अभिनेता अर्जुन रामपाल ने कायरतापूर्ण और घिनौना कृत्य बताया है। अभिनेता ने कहा कि कश्मीर भारत में है और भारत में ही रहेगा। 

आतंकी हमले कायरतापूर्ण

इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए अभिनेता अर्जुन रामपाल ने आतंकी हमले को कायरतापूर्ण और घिनौना करार देते हुए लिखा, “जो खुद का बचाव नहीं कर सकते थे, उन निर्दोष लोगों पर हमला कायरतापूर्ण और घिनौना कृत्य है।“

कश्मीर भारत में है और हमेशा रहेगा

अभिनेता ने आगे कहा, “सोचिए कि आपके परिवार का कोई व्यक्ति खुशियां मनाने के लिए छुट्टी पर जाता है और कभी वापस नहीं आता, सिर्फ इसलिए क्योंकि वह धर्म विशेष से है! ऐसा नुकसान सहने वाले दुखी परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना। उन कायरों के लिए आइए रिकॉर्ड को फिर से ऑन करें, 'कश्मीर भारत में है और हमेशा रहेगा। इसमें कुछ भी बदलाव नहीं होगा।'

अपराधियों को सजा मिलनी चाहिए

वहीं, पहलगाम आतंकी हमले पर दुख जाहिर करते हुए अभिनेत्री दीया मिर्जा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ''घटना के बाद से हमारा दिल दर्द और दुख से भरा हुआ है। ऐसे समय में हमें एकजुट होकर खड़े होना चाहिए। शांति के लिए आवाज उठानी चाहिए। हमें नफरत और हिंसा के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए और अपराधियों को सजा मिलनी चाहिए। न्याय की जीत होनी चाहिए। आइए हम सब एक साथ आएं और कहें, बहुत हो गया। नफरत को हम अपने समाज को तोड़ने नहीं देंगे। अब हम चुप नहीं रहेंगे।''

Advertisment

हमारे राष्ट्र की आत्मा पर चोट

सिंगर श्रेया घोषाल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया और कैप्शन में लिखा, ''मैं पहलगाम के बारे में सोचना बंद नहीं कर सकती। उस खामोशी के बारे में जो अराजकता के बाद आई होगी। उन परिवारों के बारे में जिनकी दुनिया फिर कभी पहले जैसी नहीं होगी। मेरे दिमाग में यही चल रहा है। यह जानकर मेरा दिल टूट गया कि ऐसे सुंदर, शांतिपूर्ण स्थान पर भी लोगों की जान चली गई, जिनका हिंसा से कोई लेना-देना नहीं था, फिर भी वे इसके शिकार बन गए। यह हमारे राष्ट्र की आत्मा पर चोट है।''

Advertisment
Advertisment