Advertisment

प्यार में घायल हुए Baalveer एक्टर, छिपकर रचाई सगाई, रिवील किया मंगेतर का चेहरा

बालवीर शो के लीड एक्टर और बच्चे के रियल हीरो देव जोशी को उनकी लाइफ पार्टनर मिल गई हैं, जिसके साथ वो अपनी जिंदगी की नई शुरूआत करने जा रहे हैं। इस खबर से देव के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं।

author-image
Ojaswi Tripathi
.

. Photograph: (instagram)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क

सब टीवी का सबसे मजेदार शो बालवीर का बच्चा-बच्चा दीवाना है। इस सीरीयल के एक भी एपिसोड को वह मिस करने का चांस नहीं लेते हैं। घर-घर का सबसे पसंदीदा ये टीवी सीरियल एक बार फिर चर्चा का विषय बनता नजर आ रहा है। बता दें, बालवीर शो के लीड एक्टर और बच्चे के रियल हीरो देव जोशी को उनकी लाइफ पार्टनर मिल गई हैं, जिसके साथ वो अपनी जिंदगी की नई शुरूआत करने जा रहे हैं। इस खबर से देव के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: ‘मेरे पहले ससुर’.. एक्ट्रेस ने Amitabh Bachchan के लिए शेयर की पोस्ट, हुआ वायरल

सगाई की फोटोज हो रही वायरल

Advertisment

देव जोशी की सगाई की खबर सोशल मीडिया के जरिए हर किसी को मालुम हुई हैं। बता दें, देव ने अपनी इंगेजमेंट की वीडियो और फोटोज इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है, जोकि काफी ज्यादा वायरल हो रही हैं। बता दें, देव की ये सगाई की पोस्ट किसी मंदिर की नजर आ रही हैं, जिसको शेयर कर एक्टर ने कैप्शन में लिखा है कि- और हमने साथ रहने का फैसला कर लिया है। लाइफटाइम के लिए प्यार, हंसी, और बहुत सारी यादें। सगाई कर ली है।’

देव जोशी के मंगेतर की लोगों ने की जमकर तारीफ

Advertisment

बता दें, देव जोशी की मंगेतर का नाम आरती है और उन दोनों ने नेपाल के कमाख्या मंदिर में सगाई की हैं, जहां उन्होंने लाल रंग की शॉल और गले में रुद्राक्ष पहने दिखाई दे रहे हैं। इनकी इंगेजमेंट में सिर्फ परिवार वाले मौजूद थें और उन्होंने सादगी के साथ अपना ये स्पेशल मूवमेंट सेलिब्रेट किया है। फैंस उनकी इस सगाई की खबर से काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं और साथ ही देव जोशी के मंगेतर की खूबसूरती की तारीफ करते और लाइक-कमेंट करते देखे जा रहे हैं।

Advertisment
Advertisment