/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/23/VEy8en0Dyjl5IxDJGEwM.jpeg)
.
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
इस एक्ट्रेस ने बिग बी को बताया उनका पहला ससुर
अमिताभ बच्चन के परिवार में कितने सदस्य हैं, ये तो हर कोई जनता हैं। एक्टर की बीवी जया बच्चन हो या उनकी बहु एश्वर्या राय बच्चन हर कोई लाइमलाइट का हिस्सा बनने से पीछे नहीं हटता है। मगर अब एक ऐसी भी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अमिताभ बच्चन की बहु होने की बात सोशल मीडिया के जरिए बताई है। बता दें, आरजे और एक्ट्रेस अनुषा दांडेकर ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर बिग बी के साथ पोस्ट शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि- , ‘मेरे पहले ससुर… मैं कितनी भाग्यशाली हूं।’
अनुषा की पोस्ट पर हर कोई हैरान
बता दें, अनुषा दांडेकर अपनी छोटी बहन शिबानी के ससुर जावेद अख्तर की बर्थडे पार्टीं में गई थीं, जहां उनकी मुलाकात अमिताभ बच्चन से हुई थीं। वहां, पर एक्ट्रेस ने एक्टर के साथ सेल्फी लिया था और सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था। इनकी ये पोस्ट इंटरनेट पर काफी ज्यादा वायरल होते देखी जा रही हैं। बता दें, अनुषा के इस कैप्शन से कई लोग हैरान नजर आ रहे हैं, जिसमें वो ये जानना चाहते हैं कि ‘आखिर एक्ट्रेस ने अमिताभ को ससुर क्यों कहा?’
यह भी पढ़ें: Kapil Sharma संग इन कलाकारों को पाकिस्तान से मिले Death Threat