/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/03/aksharasingh-2025-09-03-18-12-10.jpg)
AksharaSingh Photograph: (IANS)
मुंबई। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की लोकप्रिय अभिनेत्री अक्षरा सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उनका नया गाना ‘पटना की जगुआर’ उनके जन्मदिन के खास मौके पर रिलीज किया गया था। यह गाना रिलीज होते ही तेजी से वायरल हो गया और फैंस ने इसे खूब सराहा। गाने की रिलीज के बाद अब अक्षरा ने इसका बिहाइंड द सीन्स (बीटीएस) वीडियो भी अपने चाहने वालों के साथ साझा किया है।
“रिहर्सल मोड, बीटीएस, पटना की जगुआर”
बुधवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में अक्षरा गाने की रिहर्सल करती नजर आ रही हैं। ब्लैक कलर के फैशनेबल टॉप और ब्लैक पैंट में उनका स्टाइलिश अंदाज फैंस को बेहद पसंद आया। वीडियो शेयर करते हुए अक्षरा ने कैप्शन में लिखा— “रिहर्सल मोड, बीटीएस, पटना की जगुआर।”
फॉलोअर्स के प्यार
जैसे ही यह वीडियो सामने आया, उनके फॉलोअर्स ने कमेंट सेक्शन में जमकर प्यार बरसाना शुरू कर दिया। कोई उन्हें ‘फायर’ इमोजी भेज रहा है तो कोई उन्हें ‘क्वीन’ कहकर बुला रहा है। कई फैंस ने उनके लुक की तारीफ करते हुए लिखा कि अक्षरा हर बार नए अंदाज से सबको चौंका देती हैं। एक यूजर ने लिखा, "मुझे तो भोजपुरी में सबसे अच्छी हीरोइन अक्षरा सिंह ही लगती हैं।" दूसरे यूजर ने लिखा, "सुपरहिट है गाना।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "बहुत-बहुत अच्छा है गाना, अक्षरा जी।"
एक्शन अवतार
अक्सर रोमांटिक और ग्लैमरस लुक में नजर आने वाली अभिनेत्री अक्षरा सिंह 'पटना की जगुआर' गाने में एकदम एक्शन अवतार में दिखाई दी हैं। इसमें वह कई गुंडों से भिड़ती हुई दिखाई देती हैं। फैंस उनके इस नए अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं। यह गाना अक्षरा सिंह के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है।गाने के बोल आशीष वर्मा ने लिखे हैं और म्यूजिक को भी डायरेक्ट किया है। वहीं, अक्षरा ने इसमें अभिनय के साथ-साथ आवाज भी दी है। मेकर्स ने गाने को अक्षरा सिंह के जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया था।
निजी जिंदगी को लेकर विवादों में
अभिनेत्री अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी विवादों में रह चुकी हैं। उनका नाम भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह से जुड़ चुका है। एक समय था, जब दोनों का रिश्ता सुर्खियों में रहा, लेकिन वक्त के साथ रिश्ते में दरार आ गई। अलगाव के बाद अक्षरा ने पवन सिंह पर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना जैसे गंभीर आरोप लगाए, जिससे उनके व्यक्तिगत जीवन में काफी उथल-पुथल मची।
जबरदस्त फैन फॉलोइंग
गौरतलब है कि अक्षरा सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री की उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में से हैं, जो न सिर्फ अपनी फिल्मों बल्कि गानों से भी दर्शकों के बीच खास पहचान रखती हैं। उनकी सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और उनके हर पोस्ट पर लाखों लाइक्स और कमेंट्स आते हैं।
(इनपुट-आईएएनएस)