Advertisment

Viral होने की सनक या खुदकुशी का स्टंट? ट्रेन के नीचे जाकर लेट गया किशोर

सोशल मीडिया पर वायरल होने की सनक ने एक युवक को ऐसा खतरनाक कदम उठाने पर मजबूर कर दिया, जो उसकी जान भी ले सकता था। हाल ही में सामने आए एक वीडियो में युवक ट्रेन के नीचे जाकर लेट जाता है।

author-image
Suraj Kumar
viral video
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क।आज के दौर में सोशल मीडिया की लोकप्रियता इस कदर बढ़ गई है कि कई लोग बिना सोचे-समझे अपनी जान जोखिम में डालकर स्टंट्स कर रहे हैं, सिर्फ एक “वायरल वीडियो” की तलाश में। हाल ही में सामने आया एक ऐसा ही खतरनाक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है, जिसमें एक किशोर चलती ट्रेन के नीचे जाकर लेट गया। इस वीडियो ने हर किसी को हैरान और परेशान कर दिया है।

Advertisment

व्‍यूज का लालच दे रहा मौत का न्‍योता 

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक रेलवे ट्रैक पर जा रहा है और जैसे ही ट्रेन आती है, वह पटरी पर लेट जाता है। यह सब उसने इसलिए किया ताकि वीडियो बन सके और उसे सोशल मीडिया पर अधिक व्यूज़, लाइक्स और फॉलोअर्स मिल सकें। यह एक डरावनी हकीकत है कि आज के युवा ऐसे जानलेवा स्टंट करने में जरा भी नहीं झिझकते और इसकी सबसे बड़ी वजह है “वायरल होने का पागलपन।”

Advertisment

समाज की सोच पर सवाल 

यह घटना न केवल युवाओं की सोच पर सवाल उठाती है, बल्कि परिवारों और समाज की जिम्मेदारी भी सामने लाती है। माता-पिता को चाहिए कि वे अपने बच्चों पर सिर्फ मोबाइल थमा देने के बजाय यह भी देखें कि वे उसमें क्या देख रहे हैं और क्या कर रहे हैं। उन्हें यह समझाना ज़रूरी है कि इंटरनेट एक साधन है, लेकिन यदि इसका गलत इस्तेमाल किया जाए, तो यह जिंदगी तक खत्म कर सकता है।

अक्सर देखने को मिलता है कि युवा अपने दोस्तों की तारीफ, लाइक और शेयर के लालच में अपनी जान से खेल जाते हैं। ऐसे में समय रहते सख्त कदम उठाना ज़रूरी है। यह समय है जब परिवार को सख्ती दिखाने की भी जरूरत है। अगर कोई बच्चा या किशोर इस तरह की मूर्खता की ओर बढ़ रहा है, तो प्यार के साथ-साथ सख्ती भी जरूरी है।  जैसा कि सोशल मीडिया पर भी कहा जा रहा है कि "दो-चार लात-घूंसे जरूरी हैं।" रेलवे विभाग को भी ऐसे इलाकों में निगरानी बढ़ानी चाहिए, जहां लोग वीडियो बनाने के लिए आते हैं। ऐसे मामलों में कानूनी कार्यवाही भी की जानी चाहिए ताकि एक सख्त संदेश जाए। जान से खेलने की कोई छूट नहीं मिल सकती।

Advertisment

viral | social media

social media viral
Advertisment
Advertisment