Advertisment

Kangana Ranaut को बड़ा झटका, इस जगह ‘इमरजेंसी’ हुई बैन

फिल्म के रिलीज होने के पहले ही कंगना रनौत को एक बड़ा झटका लगा है। बता दें, कंगना की फिल्म इमरजेंसी को एक जगह रिलीज करने पर रोक लगा दी गई है।

author-image
Ojaswi Tripathi
kangana

kangana

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी का उनके फैंस को काफी बेसब्री से इंतजार है। कंगना भी अपनी फिल्म की प्रमोशन करते कई बार नजर आई हैं। साथ ही वह अपने आने वाली फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रही हैं। एक्ट्रेसर की ये फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिसे सिर्फ एक दिन रह गए हैं। बता दें, फिल्म के रिलीज होने के पहले ही कंगना को एक बड़ा झटका लगा है। बताया जा रहा है कि कंगना की फिल्म इमरजेंसी को एक जगह बैन कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Maha Kumbh में अदा शर्मा करेंगी शिव तांडव स्त्रोतम, भक्ति भाव का बनेगा माहौल

इस जगह हुई फिल्म बैन

Advertisment

बता दें, कंगना रनौत की आने वाली ये फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर बेस्ड है। वहीं, इस फिल्म की कहानी 1971 के बांग्लादेश स्वतंत्रता संग्राम में भारतीय सेना और इंदिरा गांधी की सरकार की भूमिका और शेख मुजीबुर्रहमान को दिए गए समर्थन को दर्शाती है। साथ ही, भारत और बांग्लादेश के बीच मौजूदा तनावपूर्ण संबंधों से जुड़ा है। यही वजह है कि फिल्म इमरजेंसी को बांग्लादेश में रिलीज करने पर रोक लगाई गई है।

बांग्लादेश में कई फिल्में हुई हैं बैन

Advertisment

कंगना की इस फिल्म को रिलीज होने के लिए सिर्फ एक दिन बचा हुआ है। ये फिल्म भारतीय इतिहास की एक महत्वपूर्ण घटना को दर्शाती है। वहीं, अब बांग्लादेश और भारत के बीच चीजें सही होती नजर आ रही हैं। बता दें, इमरजेंसी एक मात्र फिल्म नहीं है, जिसे बांग्लादेश में बैन किया गया है। इसके पहले  ‘पुष्पा 2’ और ‘भूल भुलैया 3’  जैसी फिल्मों को भी बैन किया गया था। अब देखना ये होगा कि एक्ट्रेस कंगना रनौत की ये फिल्म बड़े पर्दे पर कितना धमाल मचाती है।

Advertisment
Advertisment