Advertisment

गई भैंस पानी में, Oscar की दौड़ में बॉक्स-ऑफिस फ्लॉप ‘कंगुवा’

सूर्या और बॉबी देओल की कंगुवा से दर्शकों को बहुत उम्मीदें थीं पर फिल्म इस पर खड़ी नहीं उतार सकी। ये बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई। मगर अब इसे ऑस्कर के लिए भेजा जा सकता है। आइए जानते हैं क्या है मामला।   

author-image
Manish Tilokani
Kanguva Oscars

Kanguva Oscars Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

वाईबीएन नेटवर्क:

सूर्या और बॉबी देओल की कंगुवा से दर्शकों को बहुत उम्मीदें थी पर फिल्म किसी की उम्मीद पपर खड़ी नहीं उतार सकी। ये बॉक्स-ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई। मगर अब इसे ऑस्कर के लिए भेजा जा सकता है। आइए जानते है क्या है मामला।   

दर्शकों को थी कंगुवा से उम्मीद

सूर्या की पिछली कुछ बेहतरीन फिल्में जैसे “जय भीम” और “सोरारई पोटरु”, का कंटेन्ट बेहद शानदार था। सूर्या की फिल्मों से वैसे भी लोगों को बहुत अच्छी स्क्रिप्ट और कहानियों की आशा रहती है। इसके अलावा बॉबी देओल एनिमल के बाद एक बार “विलन” के किरदार में थे। बॉबी का लुक रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया पर छा गया था। यही कारण था ऑडियंस को कंगुवा से बहुत उम्मीदें थी। फिर कंगुवा रिलीज हुई और इसने दर्शकों को बेहद निराश किया। फिल्म जब रिलीज हुई तो इसके नतीजे बेहद खराब रहे। जो इससे उम्मीद थी सब बिल्कुल उसका उल्टा हुआ। फिल्म औंधे मुह गिरी और बुरी तरह फ्लॉप रही। इसकी कहानी से लेकर फाइनल आउट्कम तक सबकुछ फीका-फीका रहा।  

ऑस्कर पहुंची कंगुवा

कंगुवा बड़े बजट की फिल्म थी इसे लेकर ऑडियंस में बहुत उत्सुकता थी। इसका बजट 300-250 करोड़ रुपए था। मगर ये बॉक्स-ऑफिस पर महज 106 करोड़ रुपए कमा सकी थी। इसके बाद बहुत जल्दी थिएटर्स से उतरकर फिल्म ओटीटी पर आ गई। हालांकि ओटीटी पर इसे पसंद किया गया। मगर खबर ये है की अब कंगुवा ऑस्कर में भेजी जा सकती है। साल 2025 में ऑस्कर के लिए चुनी गई फिल्मों में कंगुवा भी शामिल है। कंगुवा के मेकर्स इसे इंडिपेंडेंट रूप से भी ऑस्कर में भेज सकते हैं। अगर कंगुवा को ऑस्कर के लिए भेज जाता है तो इसके ऑस्कर जीतने के चांस बहुत काम है। देखने वाली बात ये है की भारत क्या इस बार किसी अच्छी फिल्म को ऑस्कर भेजता है या ज्यादातर  बार की तरह एक नॉर्मल-सी फिल्म को।    

यह भी देखें:  

राम चरण की फिल्म ने किया Game Change, एडवांस में हुई करोड़ों की कमाई
Dhanush के बाद अब एक और Legal पचड़े में फंसी Nayanthara
Advertisment
Advertisment