Advertisment

अंशुमान झा की फिल्म 'लकड़बग्घा 2' में नजर आएंगे Chinese Martial Arts Star सनी पांग

चाइनीज मार्शल आर्ट्स स्टार सनी पांग भारतीय सिनेमा में कदम रखने जा रहे हैं। वह जल्द ही अभिनेता अंशुमान झा की फिल्म 'लकड़बग्घा 2- द मंकी बिजनेस' में दिखेंगे और जबरदस्त एक्शन सीन करेंगे। 

author-image
YBN News
SunnyPang

SunnyPang Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। चाइनीज मार्शल आर्ट्स स्टार सनी पांग भारतीय सिनेमा में कदम रखने जा रहे हैं। वह जल्द ही अभिनेता अंशुमान झा की फिल्म 'लकड़बग्घा 2- द मंकी बिजनेस' में दिखेंगे और जबरदस्त एक्शन सीन करेंगे। 

दुनिया के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल्स

हाल ही में सनी पांग हॉलीवुड स्टार टॉम हार्डी के साथ फिल्म 'हैवॉक' में नजर आए थे। उन्होंने नेटफ्लिक्स की एक्शन फिल्म 'हेडशॉट' में खलनायक की भूमिका निभाई थी, जिसे दर्शकों ने काफी सराहा था। इस फिल्म का प्रीमियर साल 2017 में मशहूर टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (टीआईएफएफ) में किया गया था, जो दुनिया के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल्स में से एक है।

भारतीय एक्शन फिल्म

'लकड़बग्घा 2' में सनी पांग के आने से खुश अंशुमान झा ने कहा, "मुझे सनी सर का काम 'हेडशॉट' फिल्म में बहुत पसंद आया था। उनके साथ काम करना मेरे लिए एक सपना जैसा था। उनके साथ फाइटर सीन मेरे लिए बड़ी बात है। वह अपने दमदार एक्शन के लिए पहचाने जाते हैं। उनका 'लकड़बग्घा 2' में होना यह दिखाता है कि फिल्म कितनी धमाकेदार होने वाली है। यह सीक्वल पहले से कहीं ज्यादा बड़ा, दमदार और खतरनाक होगा, खासकर उन लोगों के लिए जो भारतीय एक्शन फिल्मों को पसंद करते हैं।"

पहली भारतीय फिल्म

'लकड़बग्घा 2' में सनी पांग और अंशुमान झा के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिलेगी। इस फाइट को असली और शानदार दिखाने के लिए दोनों एक्टर्स बैंकॉक गए, जहां उन्होंने फिल्म के एक्शन डायरेक्टर केचा खम्फाकडी और उनकी टीम जैका स्टंट्स के साथ स्पेशल ट्रेनिंग ली।

मार्शल आर्ट्स फिल्म बनाना आसान नहीं

Advertisment

वहीं सनी पांग ने कहा, "यह मेरी पहली भारतीय फिल्म है, और यहां पर मुझे जो सम्मान और जुनून मिला है, वो वाकई में कमाल का है। 'लकड़बग्घा 2- द मंकी बिजनेस' सिर्फ एक आम एक्शन फिल्म नहीं है। इसमें दिल और मकसद दोनों हैं। इस फिल्म की कहानी जानवरों के हक के लिए है, और यही बात हर पंच और हर किक को एक गहरा मतलब देती है। एक सच्ची, असली और जमीन से जुड़ी मार्शल आर्ट्स फिल्म बनाना आसान नहीं होता।"उन्होंने आगे कहा कि अंशुमान इस फ्रैंचाइज पर दिल से काम कर रहे हैं। पूरी टीम की मेहनत और लगन इस प्रोजेक्ट को खास बनाती है।

खास किरदारों की दुनिया

सनी पांग ने आगे कहा, "हमारी ट्रेनिंग बैंकॉक में हुई, फिर शूटिंग इंडोनेशिया में। मेरे लिए यह एक यादगार सफर रहा है। मुझे सच में गर्व है कि मैं इस जानवरों के हक के लिए लड़ने वाले खास किरदारों की दुनिया का हिस्सा बन रहा हूं। एक बात पक्की है, हम पूरी ताकत से काम कर रहे हैं और कोई भी कमी नहीं छोड़ रहे।"

'लकड़बग्घा 2' की फिल्म की शूटिंग अभी चल रही है। इसके कुछ हिस्से कोलकाता में और कुछ हिस्से इंडोनेशिया के वेस्ट जावा इलाके में फिल्माए जा रहे हैं।

Advertisment
Advertisment