Advertisment

डांसिंग क्वीन नोरा फतेही का सुर्खियों में ट्रेंड कर रहा 'ओह मामा टेटेमा', पहली बार गाने में दी अपनी आवाज

बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन और एक्ट्रेस नोरा फतेही एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उनका नया म्यूजिक वीडियो 'ओह मामा टेटेमा' रिलीज हुआ है, जो कुछ ही दिनों में सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा

author-image
YBN News
NoraFatehi

NoraFatehi Photograph: (IANS)

Listen to this article
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन और एक्ट्रेस नोरा फतेही एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उनका नया म्यूजिक वीडियो 'ओह मामा टेटेमा' रिलीज हुआ है, जो कुछ ही दिनों में सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है। इस गाने में नोरा ने सिर्फ अपने डांस का ही जलवा नहीं दिखाया, बल्कि पहली बार उन्होंने गाने में अपनी आवाज भी दी है। उनके फैंस इस नए अंदाज को खूब पसंद कर रहे हैं। इसी बीच, नोरा ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है। 

म्यूजिक वीडियो 'ओह मामा टेटेमा' रिलीज

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए वीडियो में नोरा रेड क्रॉप टॉप और डेनिम शॉर्ट्स में नजर आ रही हैं। वीडियो में नोरा समुद्र किनारे सिजलिंग पोज देती दिखती हैं, और उनका ग्लैमर अंदाज साफ नजर आ रहा है। उनके एक्सप्रेशन को देख लोग उनके कायल हो रहे हैं। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "'ओह मामा टेटेमा' स्पॉटिफाई चार्ट पर आगे बढ़ रहा है। धन्यवाद मेरे प्यारे साथियों... स्ट्रीमिंग करते रहो और अपनी पावर दिखाओ!"

पहली बार गाने में दी अपनी आवाज

इस वीडियो पर फैंस अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कोई उन्हें 'क्वीन' कह रहा है तो कोई 'डांसिंग दिवा', एक फैन ने कमेंट में लिखा, ''ओह मामा टेटेमा… मैंने 100 बार सुन लिया है।'', दूसरे फैन ने लिखा, "आपसे नजरें हटती ही नहीं! जादू चल गया आपका।",अन्य फैंस ने उनके लुक की तारीफ की और लिखा, ''आप रेड आउटफिट में अच्छी लगती हैं।''

अफ्रीकी बीट्स, देसी म्यूजिक का बेहतरीन मेल

बता दें कि नोरा फतेही और तंजानियाई सिंगर रेवनी ने मिलकर 'ओह मामा टेटेमा' गाना तैयार किया है। इस गाने में अफ्रीकी बीट्स और देसी म्यूजिक का बेहतरीन मेल है। गाने को बॉस्को लेस्ली मार्टिस ने डायरेक्ट और कोरियोग्राफ किया है। गाने में नोरा के एक्सप्रेशन, डांस स्टेप्स और परफॉर्मेंस ने सबको हैरान कर दिया है। खास बात यह है कि इस गाने को मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल और नोरा ने मिलकर गाया है। गाना 10 अगस्त को यूट्यूब पर रिलीज हुआ और कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज बटोर लिए।

Advertisment
Advertisment