/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/10/gw9LwRv0oo4o3WWEZJqM.jpg)
sonu sood Photograph: (GOOGLE)
दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क:
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की फिल्म फतेह 10 जनवरी को रिलीज हुई है। इस फिल्म का उनके फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे थे, जिसे अब वो सिनेमाघर में देख सकते हैं। इस फिल्म में उनके साथ लीड रोल में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिसनजर आएंगी। फतेह के दोनों ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आए थे, जिसके बाद मूवी के रिलीज का उन्हें बेसब्री से इंतजार था। बता दें, फिल्म के रिलीज होने के बाद इसका रिव्यू भी सामने आ गया है, तो आइए जानते हैं कैसी है फिल्म की स्टोरी।
फतेह की कहानी है काफी दिलचस्प
फिल्म फतेह में सोनू सूद एक छोटे से गांव मोगा में रहते हैं। वह उसमें फतेह का ही किरदार निभा रहे हैं। मूवी में एक्टर का परिवार नहीं होता है। इसलिए वह डेयरी फार्म को चलाकर गुजारा करते हैं और किराए के घर में रहते हैं, जोकि निमृत (शिव ज्योति राजपूत) का है। बता दें, निमृत गांव में ही एक लोन ऐप में काम करके लोगों का लोन पास करवाती हैं। इस लोन ऐप का ब्याज इतना होता है कि जब तक लोग इसे चुका पाते हैं इससे पहले ही लोन ऐप के मालिक लोगों को धमकियां देना शुरू कर देता है, जिसकी शिकायत लोग निमृत से करते हैं। काफी शिकायत आने के बाद निमृत गांव छोड़कर लोन ऐप के हेड ऑफिस दिल्ली जाकर काम करने लगती हैं। लेकिन वहां जाने के बाद उनकी कोई खबर नहीं मिलती है।
फिल्म की कहानी ने फैंस का जीता दिल
इस फिल्म से सोनू ने डायरेक्टर की कुर्सी भी संभाल ली है। इतना ही नहीं, इस मूवी से उन्होंने अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू भी किया है। साथ ही फिल्म के राइटर और प्रोड्यूसर भी सोनू सूद ही हैं। फिल्म की कहानी और एक्टिंग फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रही है। सोनू सूद के डायलॉग्स और एक्टिंग ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।
यह भी पढ़ें: तलाक की अफवाहों के बीच चहल ने दिया Shocking स्टेटमेंट, कहा- ये सच है..