Advertisment

प्रेम' में डूबे Diljit Dosanjh, अदब से बोले 'लोकां ने की कहणा'

अभिनेता-गायक दिलजीत दोसांझ को प्यार हो गया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्होंने प्रशंसकों को अपने प्रेम से रूबरू कराया। इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर करते हुए दिलजीत ने एक कप गर्म कॉफी के प्रति अपनी 'मोहब्बत' का इजहार किया है।

author-image
Ranjana Sharma
Diljit Dosanjh
Entertainment : अभिनेता-गायक दिलजीत दोसांझ को प्यार हो गया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्होंने प्रशंसकों को अपने प्रेम से रूबरू कराया। इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर करते हुए दिलजीत ने एक कप गर्म कॉफी के प्रति अपनी 'मोहब्बत' का इजहार किया है। दोसांझ ने कैप्शन के लिए अपने हालिया रिलीज गाने 'वाटर' के लिरिक्स का सहारा लिया। उन्होंने लिखा, “लोकां ने की कहना? मुझे कॉफी से प्यार हो गया है। उवीडियो में दिलजीत एक कैफे में बैठे नाश्ता करते नजर आए। इसके बाद वह एक कप गर्म कॉफी का आनंद लेते नजर आए। वीडियो के साथ दिलजीत ने बैकग्राउंड में अपने हालिया रिलीज गाने ‘वाटर’ को जोड़ा।

दिलजीत खास पलों का लुत्फ उठाते नजर आए

यह भी पढ़ें : शॉट्स में Akshara Singh ने लगाए जोरदार ठुमके, अदाओं ने फैन्स पर चलाया जादू

दिलजीत जिंदगी के हर एक हिस्से की प्रशंसकों को झलक दिखाते हैं। उन्होंने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह कभी डांस तो कभी दोस्तों संग शॉपिंग करते और खास पलों का लुत्फ उठाते नजर आए। इसके साथ ही उन्होंने प्रशंसकों को एक मैसेज भी दिया। इंस्टाग्राम पर एक खास मैसेज वाले वीडियो को शेयर करते हुए दिलजीत ने कैप्शन में लिखा, “हम सभी यहां पर एक यात्री हैं। हेलो, यात्रियों।” वीडियो में दिलजीत कभी नाश्ता करते तो कभी दोस्तों के साथ मस्ती करते नजर आए। वहीं वीडियो में उन्होंने ‘विजिटर्स’ ऑडियो भी जोड़ा।
Advertisment

फैंस को बताया था हेल्दी भोजन का फायदा

Advertisment
इससे पहले दोसांझ ने एक वीडियो शेयर कर प्रशंसकों को हेल्दी भोजन का फायदा बताया था। दोसांझ की मानें तो टेंशन फ्री रहने का सीक्रेट भी इसमें छुपा है! उन्होंने स्वस्थ भोजन को तनाव से मुक्ति का जरिया बताया था। शेयर किए गए वीडियो में दिलजीत किसी होटल के रसोई में कुछ स्वादिष्ट और हेल्दी खाना बनाते नजर आए।
Advertisment

जल्‍द पंजाब 95' में आएंगे नजर

अभिनेता के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म 'पंजाब 95' में नजर आएंगे। जसवंत सिंह खालरा के जीवन पर आधारित फिल्म का ट्रेलर हाल ही में निर्माताओं ने जारी किया था। फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, जिसकी तारीख अब आगे बढ़ चुकी है। दिलजीत दोसांझ ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पंजाब 95’ का फर्स्ट लुक भी शेयर किया था। अपकमिंग फिल्म के निर्देशक हनी त्रेहान हैं। वहीं, निर्माता रॉनी स्क्रूवाला, अभिषेक चौबे और हनी त्रेहान हैं। दिलजीत दोसांझ फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं, जो जसवंत सिंह खालरा की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म निर्माताओं ने फिल्म की नई रिलीज तारीख की अभी घोषणा नहीं की है।
Advertisment
Advertisment