/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/08/rOo5QdUAe08pV708pqEP.jpeg)
ekta kapoor Photograph: (GOOGLE)
दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क:
एकता कपूर का नाम आज के समय में हर कोई जानता है। टीवी पर एक के बाद एक हिट सीरियल देने के बाद उन्होंने हर औरत के दिल में अपनी एक खास जगह बना ली है। वहीं, सोनी पर आने वाला एकता का सबसे पॉपुलर शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' शायद ही किसी की नजरों से चूंका होगा। हर घर में यह सीरियल जरूर देखा जाता था। शो में लीड रोल कर रहे राम कपूर और साक्षी तंवर को लोगों का काफी प्यार भी मिला था। वहीं, दोनों ने शो के अंदर एक किसिंग सीन भी किया था, जिसके बारे में राम कपूर ने बात करते हुए कुछ ऐसी चीजें बताई, जिसे सुनकर लोग हैरान हुए हैं।
किसिंग सीन के चलते राम कपूर हुए थे ट्रोल
राम कपूर ने उनके और साक्षी तंवर के बीच में हुई ऑन-स्क्रीन सीन के बारे में बात की और बताया कि कैसे इस सीन के चलते उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि किसिंग सीन करने के लिए वह पूरी तरह से तैयार नहीं थे, फिर भी उन्हें एकता कपूर के दबाव में आकर यह करना पड़ा था। उन्होंने कहा कि- 'मेरा काम एक्टर के तौर पर काम पूरा करना है। मैं किसी को सफाई नहीं दूंगा। मेरा काम है स्क्रिप्ट को फॉलो करना, मैं कैसे बोल सकता हूं कि ये मैं नहीं कर सकता हूं। अगर मैं ऐसा कहता हूं तब मैं एक्टर नहीं हूं।'
राम कपूर ने बातचीत कर आगे कहा कि ने कहा कि- 'एकता ने सीन लिखे थे और वो चाहती थीं कि हम वो किसिंग सीन करें। मैंने एकता से कहा था कि आप इसे लेकर श्योर हैं? ये टीवी में पहले कभी हुआ नहीं है। ये टीवी का पहला किसिंग सीन होगा, जो कि बड़ी चीज है। लेकिन एकता को ये सीन करवाना था, जिसके बाद मैंने अपनी पत्नी से पूछा, फिर मैंने साक्षी को बोला कि देखो मैं एकता को हैंडल कर लूंगा अगर तुम्हें कोई दिक्कत हो तो, मुझे बता दें।'
यह भी पढ़ें:राम चरण की फिल्म ने किया Game Change, एडवांस में हुई करोड़ों की कमाई
आपको बता दें, राम कपूर के इस बयान के बाद एकता कपूर ने अपने सोशल मीडिया के ऑफीशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक दिन बाद स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा कि- 'गैर-पेशेवर एक्टर जो मेरे शो के बारे में इंटरव्यू दे रहे हैं, उन्हें चुप रहना चाहिए! झूठी जानकारी और मनगढ़ंत कहानियां ये तब तक चल सकती हैं जब तक मैं चुप हूं… लेकिन चुप्पी में भी गरिमा होती है।' इस स्टोरी में एकता ने भले ही किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन लोग समझ रहे हैं कि उन्होंने ये निशाना राम कपूर पर साधा है।