Advertisment

Film 'Son of Sardar 2': शानदार रहा अजय देवगन के साथ ‘पो पो’ गाने में काम करने का अनुभव: गुरु रंधावा

अभिनेता अजय देवगन की अपकमिंग एक्शन-कॉमेडी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार है। पंजाबी गायक और संगीतकार गुरु रंधावा ने इस फिल्म के गाने ‘पो पो’ को आवाज दी है। अजय देवगन के साथ काम करने के अनुभव को रंधावा ने शानदार बताया। 

author-image
YBN News
GuruRandhawa

GuruRandhawa Photograph: (IANS)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। अभिनेता अजय देवगन की अपकमिंग एक्शन-कॉमेडी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार है। पंजाबी गायक और संगीतकार गुरु रंधावा ने इस फिल्म के गाने ‘पो पो’ को आवाज दी है। अजय देवगन के साथ काम करने के अनुभव को रंधावा ने शानदार बताया। 

खास पंजाबी शैली के साथ धमाल

इस गाने में अजय देवगन और मृणाल ठाकुर के साथ गुरु रंधावा डांस फ्लोर पर अपनी खास पंजाबी शैली के साथ धमाल मचाते नजर आ रहे हैं। ‘पो पो’ गाने को गुरु रंधावा ने अपनी आवाज दी है, जबकि इसका संगीत तनिष्क बागची ने तैयार किया है और बोल अरमान शर्मा ने लिखे हैं।

अजय देवगन के साथ मेरा पहला गाना

इस गाने के बारे में गुरु ने कहा, “अजय देवगन के साथ ‘पो पो’ मेरा पहला गाना है और उनके साथ डांस फ्लोर पर काम करना बेहद रोमांचक रहा। यह गाना जोश और पंजाबी स्वैग से भरा है। ‘सन ऑफ सरदार’ जैसी हिट फ्रैंचाइजी का हिस्सा बनकर मैं उत्साहित हूं और उम्मीद करता हूं कि दर्शक इस गाने में मस्ती ढूंढ लेंगे।”

‘पो पो’ गाने के साथ गुरु रंधावा ‘सन ऑफ सरदार’ फ्रैंचाइजी का हिस्सा बन गए हैं। इस फिल्म का निर्माण अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, एनआर पचिसिया और प्रवीण तलरेजा ने देवगन फिल्म्स और जियो स्टूडियोज के बैनर तले किया है।

Advertisment

‘सन ऑफ सरदार 2’ 25 जुलाई को रिलीज

फिल्म में अजय देवगन 'जसविंदर सिंह रंधावा' की भूमिका में हैं, जबकि मृणाल ठाकुर 'राबिया', रवि किशन 'राजा', नीरू बाजवा 'डिंपल', दीपक डोबरियाल 'गुल', कुब्रा सैत 'मेहविश', चंकी पांडे 'दानिश', शरत सक्सेना 'रणजीत सिंह', दिवंगत मुकुल देव 'टोनी', विंदु दारा सिंह 'टिट्टू', रोशनी वालिया 'सबा', संजय मिश्रा 'बंटू पांडे', अश्विनी कालसेकर 'प्रेमलता' और साहिल मेहता 'गोगी' के किरदार में नजर आएंगे।

विजय कुमार अरोड़ा के निर्देशन में बनी ‘सन ऑफ सरदार 2’ 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Advertisment
Advertisment