/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/15/mrunalthakur-2025-07-15-13-01-11.jpg)
MrunalThakur Photograph: (IANS)
मुंबई, आईएएनएस। अजय देवगन अभिनीत फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2'का गाना 'नचदी' सोमवार को रिलीज किया गया। गाने में फिल्म की मुख्य जोड़ी ग्लैमर का तड़का लगाते हुए नजर आ रही हैं। मृणाल ठाकुर ने इंस्टाग्राम पर गाने का वीडियो शेयर किया, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "राबिया का गाना आ गया है।" इसी के साथ ही अजय देवगन ने भी अपने इंस्टाग्राम पर सॉन्ग वीडियो शेयर किया है।
डांस स्टेप की वजह से सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
इस गाने को 'नेहा कक्कड़' ने गाया है और इसके लिरिक्स 'जानी' ने दिए है, गाने पर तुरंत लाखों व्यूज आ चुके हैं। सॉन्ग में अजय देवगन, कुब्रा सैत, रोशनी वालिया और दीपक डोबरियाल भी हैं। इससे पहले, फिल्म का गाना 'पहला तू' अजय देवगन के खास डांस स्टेप की वजह से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। विजय कुमार अरोड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म में रवि किशन, संजय मिश्रा, नीरू बाजवा, चंकी पांडे, दीपक डोबरियाल, विंदू दारा सिंह, रोशनी वालिया, शरत सक्सेना, साहिल मेहता और दिवंगत मुकुल देव भी हैं।
सन ऑफ सरदार-2, 25 जुलाई को सिनेमाघरों में!"
इससे पहले, अजय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा था, "एक्शन! इमोशन्स! कन्फ्यूजन का भंडार। जस्सी वापस आ गया है, और इस बार सब कुछ डबल है। सन ऑफ सरदार-2, आने वाली 25 जुलाई को सिनेमाघरों में!" यह फिल्म एक्शन, हास्य और पंजाबी अंदाज से भरपूर, और मनोरंजक होगी। ट्रेलर की शुरुआत 'सन ऑफ सरदार' की पुरानी यादों के साथ होती है, जो दर्शकों को जस्सी की बेकाबू और मजेदार दुनिया में वापस ले जाती है
फिल्म 2012 की हिट 'सन ऑफ सरदार' का सीक्वल
फिल्म को जियो स्टूडियोज, देवगन फिल्म्स और टी-सीरीज ने मिलकर बनाया है। यह फिल्म 2012 की हिट 'सन ऑफ सरदार' का सीक्वल है। साल 2012 में रिलीज हुई 'सन ऑफ सरदार' में सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में थीं। उस फिल्म में अजय देवगन ने 'जस्सी' और संजय दत्त ने 'बिल्लू' का किरदार निभाया था। सीक्वल में संजय दत्त एक बार फिर डॉन के किरदार में लौटेंगे।