Advertisment

9 साल छोटे शख्स से हुआ था प्यार, Farah की जिंदगी रही है काफी दिलचस्प

डायरेक्टर फराह खान भी अपने से 9 साल उम्र में छोटे इंसान के कभी प्यार में घायल हुई थीं? तो आइए जानते हैं फराह खान की पर्सनल लाइफ की कुछ ऐसी बातें जो शायद ही किसी को मालुम होगी।

author-image
Ojaswi Tripathi
farah

farah Photograph: (GOOGLE)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Farah Khan Birthday Special:

Advertisment

बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक के बाद एक हिट फिल्में देकर अपना नाम बनाने वाली डायरेक्टर फराह खान आज यानी 9 जनवरी को अपना 59वां जन्मदिन मना रही हैं। फिल्मी दुनिया में जितना नाम एक्टर्स का है, उतना ही नाम फराह खान ने भी बनाया है। वहीं, इस जगह पर पहुंचने के लिए उन्होंने काफी महनत की, तब जाकर आज फराह इस मुकाम पर पहुंची हैं। राखी सांवत से लेकर बॉलीवुड की सुपस्टार दीपिका पादुकोण तक को फराह खान ने फिल्म इंडस्ट्री में पहला काम दिया था। वहीं, सोशल मीडिया पर भी उनकी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है। लेकिन क्या आपको मालुम है फिल्मों के जरिए लोगों में प्यार बाटने वाली डायरेक्टर फराह खान भी अपने से 9 साल उम्र में छोटे इंसान के कभी प्यार में घायल हुई थीं? तो आइए जानते हैं फराह खान की पर्सनल लाइफ की कुछ ऐसी बातें जो शायद ही किसी को मालुम होगी।

यह भी पढ़ें:...ये होगा 'Big Boss-18' का विनर, काम्या पंजाबी ने किया खुलासा

फराह खान ने की थी 9 साल छोटे लड़के से शादी

Advertisment

फराह खान की फिल्में जितनी मजेदार होती हैं, उससे कई ज्यादा मजेदार उनकी रियल लाइफ रही है। बता दें, फरा को अपने से 9 साल छोटे लड़के से प्यार हुआ था, जिसका नाम शिरीष कुंदर है। बता दें, फिल्म मैं हूं ना के सेट पर ही उनकी लव स्टोरी की शुरूआत हुई और 7 महीने तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद उन्होंने पहले गोवा में सगाई की। फिर रजिस्टर्ड मैरिज और साउथ इंडियन स्टाइल में शादी रचाई थी क्योंकि शिरीष साउथ इंडयन हैं। इतना ही नहीं, उसके बाद उन्होंने मुस्लिम रिवाज से निकाह भी किया था। इतना सब कुछ होने के बाद वह काफी चर्चा में बनी हुई थीं।

पिता के फ्लॉप फिल्मों ने पलटी थी लाइफ

Advertisment

एक इंटरव्यू में फराह खान ने अपने पिता और फिल्मों के बारे में बात करते हुए कहा था कि- उन्होंने कहा था कि मेरा बचपन शुरुआत के पांच सालों तक बहुत अच्छा था। मेरे पिता डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और एक्टर थे लेकिन बी-ग्रेड फिल्मों के, ना कि ए-ग्रेड फिल्मों के थे। उन्होंने एक ए-ग्रेड फिल्म बनाने की कोशिश की थी और उसके फ्लॉप होने की वजह से रातोंरात हम गरीब हो गए थे। इसके बाद हमने लगभग 15 सालों तक स्ट्रगल किया था।

Advertisment
Advertisment