/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/08/1OEoRS63yTIkUbNf02fG.jpg)
bb18 Photograph: (GOOGLE)
दिल्ली वाईबीएन नेटवर्क:
बिग बॉस-18 का फिनाले नजदीक आ रहा है, जोकि 19 जनवरी को होने वाला है। वहीं, जैसे-जैसे फिनाले करीब आ रहा है, वैसे ही लोगों की एक्साइटमेंट सभी बढ़ते नजर आ रही है। बिग बॉस हाउस में अब सिर्फ 9 लोग ही बचे हैं, जिसमें विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, रजत दलाल, अविनाश मिश्रा, शिल्पा शिरोडकर, चुम दरांग, चाहत पांडे, ईशा सिंह और श्रुतिका अर्जुन का नाम शामिल है। वहीं, अब इन 9 लोगों के बीच में जबरदस्त टक्कर होते देखा जा रहा है। वहीं, व्यूअर्स इसके फिनाले और विनर का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन इसी बीच बाहर से आए एक गेस्ट ने विनर के नाम का हिंट देकर सभी में खलबली मचा दी है।
यह भी पढ़ें: Bollywood News: 'Aashiqui-3'में नहीं दिखेंगी तृप्ती डिमरी, ये है वजह
काम्या पंजाबी हुईं ट्रोल
बता दें, हाल ही में टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट काम्या पंजाबी शो में विवियन डीसेना को उनकी गलतियां गिनाती और समझाने दिखी थीं। इसके बाद काम्या को काफी ज्यादा ट्रोल भी किया गया था। वहीं, काम्या पंजाबी ने एक इंटरव्यू में बिग बॉस 18 के बारे में काफी बातचीत की। साथ ही ये भी बताया कि वो बिग-बॉस हाउस में क्या करने गई थी। काम्या ने बात करते हुए कहा- ‘मैं कुछ भी सोचकर शो में नहीं गई थीं, वो ही सोचकर गई थी जो चैनल चाहता था। विवियन को पहले दो बार उनकी वाइफ से फीडबैक मिला। लेकिन उसके बाद भी कुछ लगा नहीं। चैनल ने कुछ तो सोचा होगा कि दो बार प्यार से समझाया। उनको विवियन से वो नहीं मिल रहा होगा, जो वो चाह रहे होंगे। इसलिए उन्होंने यह चाहा कि कोई ऐसा आए, जिसने चैनल और विवियन दोनों के साथ काम किया हो। फिनाले से 2 हफ्ते चैनल ने मुझे विवियन डीसेना से बात करने के लिए बुलाया था। कहीं ना कहीं उनको कमी लग रही होगी। उन्होंने कुछ तो सोचा होगा, तभी तो भेजा मुझे’।
#BiggBoss script exposed 😂😂
— BB Memer (@bb_memer) January 7, 2025
Channel ladla ko jitana chahta hai uski jeet ko justify karne ke liye kamya punjabi ko bheja tha 😂😂
But kuchha bhi karlo ladla nahi jitne bala #KaranveerMehra is most deserving to win the show right now and he will win.
https://t.co/cxCWWnn6Sj
वहीं, विवियन के बारे में बात करते हुए काम्या पंजाबी ने कहा कि, इतना समझाने के बाद भी अभी भी अविनाश ने विवियन को बोतल में उतार लिया है। इसके साथ ही काम्या ने कहा, ‘अब वो जमाना गया जब राहुल रॉय बनकर बैठे रहो और आप शो जीत जाओगे। चैनल जिसे चाहते हैं, उसे जिताते हैं, तो उन्होंने मुझे भेज दिया, जाकर हिला दे उसको। ताकि ट्रॉफी जस्टिफाई तो कर दे कि हां, लास्ट 2 हफ्ते में इसकी गेम बदल गई। अब तो यही विनर है।’
LMAO! Galat panga le liya Dense Dsena ne. Kamya throwing truth b0mnbs! 🤣🤣🤣#BB18#BiggBoss18
— MithiB (@MithiMirchi10) January 7, 2025
https://t.co/31HeG1WIld
क्या बिग बॉस-18 स्क्रिप्टेड है
काम्या पंजाबी के इस इंटरव्यू के बाद लोगों के मन में यह सवाल आने लगा कि क्या बिग बॉस शो की स्क्रिप्ट पहले से ही मेकर्स द्वारा लिखी जाती है, क्योंकि जिस तरह से काम्या ने बताया कि चैनल विवियन को जिताना चाहते हैं, उस से तो यही लग रहा है कि शो का विनर पहले से ही फिक्स है। इससे ये साफ हो जाता है कि चैनल अपने विवियन डीसेना को ही इस सीजन का विनर बनाना चाहता है। वैसे ऐसा पहली बार नहीं है, इससे पहले भी कई बार बिग बॉस पर यह आरोप लग चुके हैं कि शो स्क्रिप्टिड है।