Advertisment

Film 'Aankhon Ki Gustakhiyaan: जैन दुर्रानी ने कहा- 'भारी उम्मीदों का बोझ लिए फिल्म इंडस्ट्री में दौड़ रहा हूं

अभिनेता जैन दुर्रानी रिलीज हुई फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' में निभाए गए किरदार के लिए दर्शकों की शानदार प्रतिक्रियाओं का लुत्फ उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह अपनों और चाहने वालों की उम्मीदों का भार लेकर फिल्म इंडस्ट्री में दौड़ रहे हैं।

author-image
YBN News
ZainDurrani

ZainDurrani Photograph: (IANS)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, आईएएनएस। अभिनेता जैन दुर्रानी इन दिनों हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां'में निभाए गए किरदार के लिए दर्शकों की शानदार प्रतिक्रियाओं का लुत्फ उठा रहे हैं। इस बीच उन्होंने कहा कि वह अपनों और चाहने वालों की उम्मीदों का भार लेकर फिल्म इंडस्ट्री में दौड़ रहे हैं। यह उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं है। 

फायदे और नुकसान एक-दूसरे को संतुलित करते

जैन दुर्रानी ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में पहले से जुड़े लोगों को शुरुआत में थोड़ा फायदा तो मिलता है, लेकिन उन पर उम्मीदों का दबाव कम होता है। ये फायदे और नुकसान एक-दूसरे को संतुलित करते हैं।

जब दुर्रानी से उनसे अब तक के फिल्म इंडस्ट्री के अनुभव के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, "मैंने रुकावटों पर ध्यान देने की बजाय अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित किया है। मुझे पता है कि कुछ लोगों को इस दौड़ में पहले से बढ़त मिली हुई है, लेकिन मैं भारी उम्मीदों का दबाव लेकर दौड़ रहा हूं, जो आसान नहीं है।"

भारी उम्मीदों का दबाव लेकर दौड़ रहा

उन्होंने ने आगे कहा, "शुरुआत में किसी को फायदा मिले या नुकसान, लेकिन जब कोई इंडस्ट्री में आगे बढ़ता है, तो असली जिम्मेदारी और काम की अहमियत तभी सामने आती है। इसलिए आखिर में सबके लिए रास्ता बराबर हो जाता है।"

Advertisment

करियर की शुरुआत में  मुश्किलें

जैन दुर्रानी से पूछा, "आपके करियर की शुरुआत में कौन-सी मुश्किलें या अहम मोड़ आए?"

इस पर अभिनेता ने कहा, "एक्टर बनने के लिए सबसे बड़ी सीख है सब्र रखना। जब काम नहीं मिल रहा होता या चीजें धीमी चल रही होती हैं, तब घबराने की बजाय शांत रहना बहुत जरूरी होता है। एक्टिंग का करियर मुश्किल होता है, लेकिन अगर इंसान डटा रहे, तो समय के साथ इसका अच्छा नतीजा जरूर मिलता है।"

फिल्म 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज

जैन दुर्रानी ने 'मुखबिर– द स्टोरी ऑफ अ स्पाई', 'बेल बॉटम', और 'कुछ भीगे अल्फाज' जैसी फिल्मों में काम किया है।

Advertisment

फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' की बात करें तो, इस फिल्म में शनाया कपूर और विक्रांत मैसी लीड रोल में हैं। यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म रस्किन बॉन्ड की शॉर्ट स्टोरी 'द आइज हैव इट' से प्रेरित है।

इस फिल्म का निर्माण जी स्टूडियोज और मिनी फिल्म्स ने किया है। वहीं मानसी बागला और वरुण बागला ने इसे प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।

Advertisment
Advertisment