Advertisment

Film 'Maalik' 'हम यहां असर छोड़ने आए हैं'... एमसी स्क्वायर का बयान

रैपर एमसी स्क्वायर इन दिनों राजकुमार राव स्टारर फिल्म 'मालिक' के नए गाने 'राज करेगा मालिक' को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने इस गाने में अपनी आवाज दी है। बात करते हुए उन्होंने इस गाने के अनुभव को साझा किया।

author-image
YBN News
MCSquare

MCSquare Photograph: (IANS)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। रैपर एमसी स्क्वायर इन दिनों राजकुमार राव स्टारर फिल्म 'मालिक' के नए गाने 'राज करेगा मालिक' को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने इस गाने में अपनी आवाज दी है। बात करते हुए उन्होंने इस गाने के अनुभव को साझा किया। इस गाने को एमसी स्क्वायर ने काफी जोशीले और दमदार अंदाज से गाया है, जो राजकुमार राव के गैंगस्टर किरदार के रुतबे और दबदबे की झलक को साफ दिखाता है।

Advertisment

फिल्म 'मालिक' के नए गाने 'राज करेगा मालिक'

गाने के बारे में बात करते हुए एमसी स्क्वायर ने कहा, "'राज करेगा मालिक' ताकत, जोश और मजबूती से खड़े होने की बात करता है। यह किसी को कुछ साबित करने के लिए नहीं है, बल्कि खुद को पूरे आत्मविश्वास और जुनून के साथ स्वीकार करने के बारे में है।"

गाने को पारंपरिक देसी धुन और आधुनिक अंदाज

Advertisment

एमसी स्क्वायर ने कहा, "गाने में संगीत निर्देशक जोड़ी सचिन-जिगर के साथ काम करना शानदार अनुभव था। मुझे खुशी है कि मैं ऐसी फिल्म का हिस्सा बना, जिसमें राजकुमार राव जैसे दमदार एक्टर हैं। 'राज करेगा मालिक' इस बात को बताता है कि हम यहां किसी के जैसे बनने नहीं आए, बल्कि हम यहां अपना असर छोड़ने आए हैं। इस गाने की हर लाइन यही याद दिलाती है।"

इस गाने को पारंपरिक देसी धुन और आधुनिक अंदाज के साथ मिलाकर तैयार किया गया है। सचिन-जिगर का संगीत काफी दमदार है। एमसी स्क्वायर का रैप गाने में ताकत भरता है। इस गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य और एमसी स्क्वायर ने लिखे हैं। गाने के साथ-साथ फैंस ने फिल्म के ट्रेलर को भी काफी पसंद किया है।

कहानी प्रयागराज की पृष्ठभूमि पर

Advertisment

फिल्म का ट्रेलर लगभग 2 मिनट 45 सेकंड का है, जिसके मुताबिक कहानी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इसमें साल 1988 का दौर दिखाया गया है। ट्रेलर की शुरुआत में पुलिस की भारी फोर्स दिखती है और बैकग्राउंड से वॉयस-ओवर सुनाई देता है, "एक मजबूर बाप की औलाद हो तुम, जो नहीं हो, वो बनने का ट्राई न करो।"

इसके बाद स्क्रीन पर राजकुमार राव नजर आते हैं। वह कंधे पर बंदूक लेकर ताव में चलते हुए दिखते हैं। ट्रेलर में मानुषी छिल्लर भी नजर आईं, जो राजकुमार राव की पत्नी का किरदार निभा रही हैं। इसके अलावा स्वानंद किरकिरे, सौरभ शुक्ला और अंशुमान पुश्कर भी अहम रोल में हैं।

फिल्म 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज

Advertisment

ट्रेलर में हुमा कुरैशी के गाने 'दिल थाम के' की भी झलक देखने को मिली। 'मालिक' के निर्देशक पुलकित हैं। फिल्म 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी

Advertisment
Advertisment