Advertisment

Grammy Awards 2025: 67वें ग्रैमी अवोर्ड में दिखा इन विदेशी स्टार्स का जलवा, देखिए उनकी शानदार तस्वीरें

Grammy Awards 2025: लॉस एंजिल्स के क्रिप्टो डॉट कॉम एरिना में ऑर्गनाइज हुए इस ग्रैंड अवॉर्ड में कई ग्लोबल स्टार्स अपने स्टाइलिश और ग्लैमरस अवतार में पहुंची थीं। आइए देखें उनकी शानदार तस्वीरें।

author-image
Pooja Attri
Grammy Awards 2025

Grammy Awards 2025 Photograph: (Instagram)

नई दिल्ली,वाईबीएन नेटवर्क

Grammy Awards 2025: लॉस एंजिल्स में 2 फरवरी की रात 67वें ग्रैमी अवॉर्ड का आयोजन हुआ। इस ग्रैंड अवॉर्ड फंक्शन में 12 एरिए के बेस्ट म्यूजिक आर्टिस्ट को सम्मानित किया गया, जिसमें 94 कैटेगरी को शामिल किया गया था। आपको बता दें कि लॉस एंजिल्स के क्रिप्टो डॉट कॉम एरिना में ऑर्गनाइज हुए इस ग्रैंड अवॉर्ड में कई ग्लोबल स्टार्स अपने स्टाइलिश और ग्लैमरस अवतार में पहुंची थीं। आइए देखें टेलर स्विफ्ट से लेकर लेडी गागा की शानदार तस्वीरें।

टेलर स्विफ्ट

ग्रैमी अवॉर्ड फंक्शन में सुपरस्टार पॉप सिंगर टेलर स्विफ्ट रेड कलर की हॉट मिनी ड्रेस में शानदार दिख रही थीं। इस कोर्सेट स्टाइल सेक्विन ड्रेस को उन्होंने रेड हाई हील्स और 'टी' गार्टर चेन के साथ पेयर किया, जिसने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा। 

Taylor Swift
Taylor Swift Photograph: (Instagram)

यह भी पढ़ें: Grammy Awards 2025 में छाई भारतीय मूल की गायिका Chandrika Tondon के बारे में जाने जरूरी बातें

सबरीना कारपेंटर

Advertisment

सबरीना कारपेंटर जो एक फेमस अमेरिकन सिंगर-सॉन्गराइटर हैं, उन्होंने साटन के बैकलेस स्काई ब्लू गाउन में ग्रैमी अवॉर्ड फंक्शन में एंट्री ली थी। फर से स्टाइल की गई इस ड्रेस को उन्होंने बड़े ही गॉर्जियस अंदाज में कैरी किया था। कारपेंटर की फैशन च्वाइस हमेशा ही बेहद लाजवाब होती है। 

Sabrina Carpenter
Sabrina Carpenter Photograph: (Instagram)

अनुष्का शंकर

ब्रिटिश-अमेरिकी सितार वादक अनुष्का शंकर ने भी ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 के रेड कार्पेट पर येलो कलर के प्लेटेड वन शोल्डर गाउन में एंट्री ली। डायर येलो कलर का यह कस्टम गाउन अनुष्का शंकर को बेहद खूबसूरत लुक दे रहा था।

Advertisment
Anushka Shankar
Anushka Shankar Photograph: (Instagram)

लेडी गागा

अपने स्टनिंग लुक से लेडी गागा ने ग्रैमी अवार्ड्स 2025 में चार चांद लगा दिए। फैशन आइकन कही जाने वाली गागा ने ऑल-ब्लैक कलर के वेस्टवुड गाउन में रेड कार्पेट पर एंट्री ली। उस शानदार ड्रेस में गागा एकदम डॉल की तरह दिख रही थीं, जिससे फैन्स उन्हें देखकर बेहद एक्साइटेड हो गए थे। 

Lady Gaga
Lady Gaga Photograph: (Instagram)

Advertisment

यह भी पढ़ें: Grammy Award 2025: ट्रांसपेरेंट ड्रेस में बॉडी एक्सपोज कर Bianca Censori ने की सारी लिमिट क्रॉस

Advertisment
Advertisment