Advertisment

Harbhajan Singh और Geeta Basra का नया चैट शो लॉन्च, Rohit Sharma-Ritika आएंगे नजर

भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह और उनकी पत्नी गीता बसरा ने एक नया यूट्यूब चैट शो ‘Who is The Boss’ लॉन्च किया है। पहले एपिसोड में रोहित शर्मा और उनकी पत्नी रितिका सजदेह मेहमान बनेंगे।

author-image
Suraj Kumar
Rohit and ritika who is the boss

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्‍क। टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह और उनकी पत्नी गीता बसरा एक नए चैट शो की शुरुआत करने जा रहे हैं, जिसका नाम है ‘Who is The Boss’। शो में भारतीय क्रिकेटरों और उनकी पत्नियों की पर्सनल लाइफ, रिश्तों की गहराई और मैदान के बाहर की असल जिंदगी को दर्शाया जाएगा। शो का पहला एपिसोड यूट्यूब चैनल पर प्रसारित किया जाएगा, जिसमें भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा और उनकी पत्नी रितिका सजदेह बतौर पहले मेहमान शामिल होंगे।

इस शो का टीजर रिलीज कर दिया गया है, जिसमें हरभजन और गीता रोहित और रितिका से अनौपचारिक बातचीत करते नजर आ रहे हैं। शो में कोई स्क्रिप्ट या कट नहीं होगा, यानी दर्शकों को पूरी बातचीत बिना किसी एडिटिंग के देखने को मिलेगी।

क्रिकेट नहीं, रिश्तों की असल कहानी होगी फोकस

हरभजन सिंह ने बताया कि शो का उद्देश्य क्रिकेट के बजाय खिलाड़ियों की निजी जिंदगी और उनकी पत्नियों की भूमिका को सामने लाना है। उन्होंने कहा, “लोग क्रिकेटर्स को तो जानते हैं, लेकिन उनकी पत्नियों के संघर्ष और योगदान की कहानी अक्सर पर्दे के पीछे रह जाती है। यही दिखाने के लिए हमने यह शो शुरू किया है।” गीता बसरा ने बताया कि शो में पूरी तरह रियल बातचीत होगी, जहां कपल्स अपनी शादीशुदा जिंदगी, चुनौतियों और निजी अनुभव साझा करेंगे।

पहले चार एपिसोड में ये दिग्गज कपल्स होंगे शामिल:

  • रोहित शर्मा – रितिका सजदेह
  • सूर्यकुमार यादव – देविशा शेट्टी
  • जसप्रीत बुमराह – संजना गणेशन
  • सुरेश रैना – प्रियंका चौधरी
Advertisment

हरभजन ने बताया कि शो में भारत के शीर्ष क्रिकेटर्स और उनकी पत्नियां शामिल होंगी। इन एपिसोड्स में दर्शकों को कपल्स की जिंदगी की अनकही बातें और निजी पहलुओं की झलक मिलेगी। हरभजन सिंह के मुताबिक इस शो का विचार उन्हें क्रिकेटर्स की पत्नियों को देखकर आया। उन्होंने कहा, “ये महिलाएं न सिर्फ घर संभालती हैं, बल्कि अपने पतियों के करियर को भी बिना लाइमलाइट में आए संभालती हैं। इन्हीं की कहानियां सामने लाने के लिए हमने यह प्लेटफॉर्म तैयार किया है।”

‘Who is The Boss’ यूट्यूब चैनल पर प्रसारित होगा। इसकी तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी। शो को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में उत्सुकता देखी जा रही है, खासतौर पर इसलिए क्योंकि इसमें वो पहलू उजागर होंगे, जो आमतौर पर कैमरे से दूर रहते हैं।

Advertisment
Advertisment