Advertisment

सेट पर मिला खाली समय, रोहित रॉय ने गुनगुनाया पसंदीदा किशोर दा का गाना!

टीवी और फिल्म अभिनेता रोहित रॉय इन दिनों अपने पसंदीदा शौक 'संगीत' में समय बिता रहे हैं। अभिनेता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह पैक-अप के बाद दिवंगत गायक किशोर कुमार का सदाबहार गाना 'जिंदगी के सफर में...' गुनगुनाते नज़र आए।

author-image
YBN News
Rohitroy

Rohitroy Photograph: (ians)

मुंबई। टीवी और फिल्म अभिनेता रोहित रॉय इन दिनों अपने पसंदीदा शौक 'संगीत' में समय बिता रहे हैं। 22 नवंबर 2025 की एक खबर के अनुसार, अभिनेता ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह पैक-अप के बाद दिवंगत गायक किशोर कुमार का सदाबहार गाना 'जिंदगी के सफर में...' गुनगुनाते नज़र आए।

किशोर कुमार के गाने

रोहित ने इसे अपना सबसे पसंदीदा ट्रैक बताया और कहा कि किशोर कुमार के गाने न केवल सुरीले होते हैं बल्कि उनमें गहरा मतलब भी छुपा होता है। अभिनय के अलावा निर्माता-निर्देशक रह चुके रोहित रॉय, 'शूटआउट एट लोखंडवाला' और 'काबिल' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उनका यह कराओके परफॉर्मेंस फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

पसंदीदा ट्रैक

टीवी और फिल्म अभिनेता रोहित रॉय सोशल मीडिया पर अक्सर फैंस के साथ कुछ न कुछ खास शेयर करते रहते हैं। लेटेस्ट पोस्ट में अभिनेता दिवंगत गायक किशोर कुमार के सदाबहार गाने 'जिंदगी के सफर में...' को गुनगुनाते नजर आए। रोहित ने इसे अपना पसंदीदा ट्रैक बताया।  

इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट

इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करते हुए रोहित रॉय ने बताया कि पैक-अप के बाद का खाली समय अपने सबसे पसंदीदा शौक में बिता रहे हैं और वह है संगीत। उन्होंने कराओके ट्रैक के साथ गाना गाया और शानदार अंदाज में परफॉर्म किया। पोस्ट के कैप्शन में रोहित ने कराओके इंटरैक्टिव एंटरटेनमेंट का जिक्र करते हुए लिखा, “ज्यादातर पैक अप करने के बाद कुछ काम नहीं था, तो मैंने वो किया जिससे मुझे खुशी मिलती है! कराओके ट्रैक कभी-कभी तेज होते हैं और गाने का फील खराब कर देते हैं। किशोर दा के मेरे सबसे पसंदीदा ट्रैक में से एक! सुरीले और मतलब वाले… आखिर तक देखें।”

Advertisment

रोहित रॉय ने इस गाने को अपना सबसे पसंदीदा ट्रैक बताया और कहा कि किशोर कुमार के गाने न सिर्फ सुरीले होते हैं बल्कि उनमें गहरा मतलब भी छुपा होता है।अभिनेता की पोस्ट पर कमेंट्स में तारीफ भी मिली। अभिनेता नील नितिन मुकेश ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए गाने को अपना भी पसंदीदा गाना बताया, उन्होंने लिखा, "मेरे पसंदीदा गीतों में से एक।"

रियलिटी शोज

रोहित कई सफल टीवी शोज और फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं। टेलीविजन की सफलता के बाद रोहित ने बॉलीवुड का रुख किया और अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया। 'शूटआउट एट लोखंडवाला,' 'काबिल,' और 'मुंबई सागा' जैसी फिल्मों में उनके काम को दर्शकों ने सराहा। रोहित रॉय सलमान खान के ‘बिग बॉस’ और रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड ‘खतरों के खिलाड़ी’ जैसे रियलिटी शोज में भी हिस्सा ले चुके हैं। रोहित एक्टर के साथ ही निर्माता-निर्देशक भी हैं।

(इनपुट-आईएएनएस)

Advertisment
Advertisment