/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/27/ishaanvishal-2025-09-27-13-08-36.jpg)
IshaanVishal Photograph: (IANS)
मुंबई।फिल्म 'होमबाउंड' में अभिनेता विशाल जेठवा उनके दोस्त के किरदार में दिख रहे हैं। ईशान ने बताया कि शूटिंग के दौरान दोनों के बीच एक अलग तरह की समझ और भरोसा बना, जो स्क्रीन पर भी साफ नजर आता है। उन्होंने इसे 'अनोखी दोस्ती' करार दिया। ईशान का कहना है कि विशाल न केवल शानदार अभिनेता हैं बल्कि बेहद अच्छे इंसान भी हैं। दोनों की यह दोस्ती शूटिंग खत्म होने के बाद भी बरकरार है और ईशान ने उम्मीद जताई कि दर्शक इस अनोखी केमिस्ट्री को खूब पसंद करेंगे।
ऑस्कर 2026 के लिए नॉमिनेट
बता दें कि फिल्म 'होमबाउंड' को भारत की तरफ से ऑस्कर 2026 के लिए नॉमिनेट किया गया है।
बॉलीवुड अभिनेता ईशान खट्टर की फिल्म 'होमबाउंड' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म में अभिनेता विशाल जेठवा उनके दोस्त के किरदार में दिख रहे हैं। इस दोस्ती का जश्न मनाते हुए ईशान खट्टर ने फिल्म की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की हैं। इनमें दोनों की ऑफ-स्क्रीन दोस्ती की झलक साफ दिख रही है।
'होमबाउंड' सिनेमाघरों में रिलीज
मालूम हो कि इससे पहले उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में दोनों की एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें उन्होंने फिल्म 'शोले' का यादगार गाना 'ये दोस्ती हम नहीं' भी लगाया था।इसके साथ ईशान खट्टर ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें वो कभी खेत में दौड़ते, तो कभी विशाल के साथ रेलवे स्टेशन पर बैठे दिखाई दे रहे हैं। ईशान ने इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘होमबाउंड’ की पुरानी यादों को ताजा करते हुए लिखा, "दोस्ती अमर रहे—शोएब और चंदन।"
वहीं, एक पोस्ट में ईशान खट्टर ने यह भी बताया था कि कैसे उन दोनों ने मिलकर इस रोल के लिए तैयारी की थी। फिल्म के पहले दिन के शूट की तस्वीरें शेयर करते हुए ईशान ने बताया था कि कैसे वे निर्देशक की मदद से गांव के जीवन को पर्दे पर उतार रहे थे। इन तस्वीरों में वे निर्देशक नीरज घायवान और विशाल के साथ दिखाई दे रहे थे। एक फोटो में विशाल और ईशान जमीन पर बैठे भोजन करते हुए भी दिखाई दिए।
दो दोस्तों की कहानी
यह फिल्म उत्तर भारत के एक गांव में रहने वाले बचपन के दो दोस्तों की कहानी पर आधारित है, जो पुलिस की नौकरी पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। हालांकि, जैसे-जैसे वे अपने सपने के करीब पहुंचते हैं, हताशा और व्यक्तिगत संघर्ष उनकी दोस्ती की परीक्षा लेने लगते हैं। फिल्म में जान्हवी कपूर ने भी अहम किरदार निभाया है।
ईशान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह नेटफ्लिक्स की हॉलीवुड वेब सीरीज 'द परफेक्ट कपल' में भी नजर आ चुके हैं। इसके अलावा, उन्होंने भूमि पेडनेकर के साथ नेटफ्लिक्स सीरीज 'द रॉयल्स' में भी काम किया है।
(इनपुट-आईएएनएस)