/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/17/oJGy1ngP86oMqKQem97p.jpg)
HrithikRoshaWar2 Photograph: (ians)
मुंबई, आईएएनएस। ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्म 'वॉर 2' रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म में उनके लुक को तैयार करने वाली स्टाइलिस्ट अनाइता श्रॉफ अदजानिया ने बताया कि इस बार उन्होंने जानबूझकर ऋतिक के लुक को थोड़ा अलग तरीके से तैयार किया है। उनका लुक ऐसा रखा गया है जो एकदम असली भी लगे और किसी सुपरहीरो जैसा भी महसूस हो।
फिल्म 'वॉर 2' रिलीज के लिए तैयार
'वॉर 2' की कॉस्ट्यूम डिजाइनर ने बताया कि इस फिल्म में ऋतिक के किरदार को खास अंदाज में स्टाइल किया गया है, उससे उनकी स्क्रीन पर मौजूदगी पहले से भी ज्यादा दमदार और असरदार लगेगी।
ऋतिक के लुक और स्टाइल में बड़ा बदलाव
अनाइता ने कहा, "मैंने ऋतिक के साथ कई सालों से काम किया है। 'धूम 2', 'बैंग बैंग', अनगिनत इवेंट्स और ऐड में भी, हर बार कुछ नया करने का मौका मिला, लेकिन जब 'वॉर 2' फिल्म आई, तो मैंने जानबूझकर ऋतिक के लुक और स्टाइल में बड़ा बदलाव लाने का सोचा, ताकि उनका अंदाज पहले से बिल्कुल अलग और खास लगे।" अनाइता ने आगे कहा, "हमने ऋतिक के पुराने लुक से हटकर इस बार उन्हें ज्यादा स्मार्ट और स्टाइलिश लुक दिया है। ये लुक ऐसा है जो रियल भी लगे और थोड़ा सुपरहीरो जैसा भी। उनके लुक में सिर्फ आत्मविश्वास नहीं, बल्कि एक सहजता भी है।"
उन्होंने कहा कि 'वॉर 2' के किरदार में गहराई है और यह सब ध्यान में रखकर ऋतिक का कबीर के लुक और स्टाइल डिजाइन किया गया है। अनाइता ने कहा, ''इस बार कबीर का नया रूप देखने को मिलेगा। किरदार की कई परतें हैं, जज्बाती तौर पर ही नहीं बल्कि दिखने में भी ऐसा प्रतीत होता है। उनके कपड़े हल्के और पतले फैब्रिक से बने हैं। कुछ सीन्स में उनके लुक को थोड़ा रफ-सा भी रखा गया है, ताकि वह और असली लगे।
तीन चीजों का सबसे बड़ा योगदान
स्टाइलिस्ट ने कहा कि 'वॉर' में जो चीजें लोगों को बहुत पसंद आई थीं, उन्हीं को आधार बनाकर उन्होंने आगे काम को जारी रखा है। उन्होंने आगे कहा, 'वॉर 2' के कबीर को खास बनाने में तीन चीजों का सबसे बड़ा योगदान है, लुक, अंदाज और शांत व्यवहार, इन तीनों का मेल ही कबीर को खास बनाता है। 'वॉर 2' को आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है और अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन का मुकाबला सुपरस्टार जूनियर एनटीआर से देखने को मिलेगा। कियारा आडवाणी फिल्म में लीड एक्ट्रेस का रोल निभा रही हैं।
'वॉर 2' फिल्म14 अगस्त को दुनियाभर में हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी।