/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/24/l1hful22l8HmE4jfO4Xr.jpg)
पांचवी कक्षा में शकील को पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन करने पर पिता हाजी तसब्बर हुसैन को सम्मानित करते एसडीएम। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
यूपीएससी की परीक्षा पास करके 506वीं रैंक हासिल करने वाले शकील अहमद मंसूरी का कहना है कि अगर सिविल सेवा की तैयारी कर रहे हैं तो टाइम मैनेजमेंट बहुत जरूरी है। इसके साथ ही आप अपना टार्गेट फिक्स करें और तैयारी करें। आपको यूपीएससी निकालना आसान हो जाएगा।
शाहजहांपुर जनपद के तिलहर में इमली मोहल्ला निवासी हाजी तसब्बर हुसैन के पुत्र शकील अहमद ने तीन दिन पहले यूपीएससी की परीक्षा पास की है। 506वीं रैंक मिलने से उन्हें आईपीएस बनने का मौका मिला है। शकील अहमद ने यंग भारत न्यूज की टीम को बताया कि यूपीएससी की परीक्षा में बैठने के लिए कैसे तैयारी करें। उन्होंने कहा कि उन्हें दो बार प्री परीक्षा में सफलता मिली। एक बार परीक्षा छोड़ दी। चौथे प्रयास में उन्हें कामयाबी मिल गई। शकील कहते हैं कि युवा साथी अगर यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं तो उन्हें समय प्रबंधन सबसे ज्यादा जरूरी है। इसके बाद अपना टार्गेट फिक्स करें। कंपटीशन कोई कठिन नहीं होता है, अगर आपकी तैयारी अच्छी है तो आपको आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। अगर कोई युवा अभी पढ़ाई कर रहा है तो कालेज लाइफ से ही समय प्रबंधन कर लें तो और अच्छा है। इसके लिए एक डायरी बना लें और रोजाना सोने से पहले अगले 10 घंटे में क्या करना है टार्गेट कर लें। उसके बाद अगले दिन सुबह टेबल पर बैठकर डायरी में नोट किए गए एक-एक टापिक को कंपलीट करें। 10 से 15 दिन यह करेंगे तो आपका समय प्रबंधन फिक्स हो जाएगा। रोजाना कम से कम 12 से 15 घंटे पढ़ाई को समय निकालें।
कान्फिडेंस पैदा करें, धीरे-धीरे मन लगता जाएगा
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/24/RLw9TyK9F0DXBUTuu5yu.jpeg)
शकील कहते हैं कि युवा समय प्रबंधन के साथ टार्गेट तय करके जब कान्फिडेंस पैदा करेंगे तो धीरे धीरे मन लगता जाएगा। फिर आपको तैयारी में अलग ही आनंद आने लगेगा। मैने शुरूआत में 12 से 15 घंटे या इससे अधिक तैयारी की थी। लेकिन बाद में सब कुछ ठीक हो गया तो 10-11 घंटे तक तैयारी करने लगा। इसी समय प्रबंधन से मुझे कामयाबी मिली। मैने विषयों को कभी बोझ नहीं समझा। मेरी तैयारी से मुझे हर विषय आसान लगने लगे थे।
मोबाइल-सोशल मीडिया को लिमिट से यूज करें
यूपीएससी में कामयाबी हासिल करने वाले शकील अहमद कहते हैं कि मोबाइल और सोशल मीडिया को लिमिट से यूज करें। इंस्टाग्राम से भी यूपीएससी तैयारी की जानकारी प्राप्त कीं थीं। किसी टेक्नोलाजी का पाजिटिव यूज करें। अगर तकनीक के युग में इन चीजों को बिल्कुल अलग हटाकर तैयारी करेंगे तो इससे भी आप दूसरों के मुकाबले पिछड़ जाएंगे।
टाप-10 में आने के लिए फिर देंगे यूपीएससी परीक्षा
शकील कहते हैं कि मुझे यूपीएससी में कामयाबी मिल गई है। 506वीं रैंक मिली है। मुझे आईपीएस कैडर मिलेगा। देश की सेवा करने के लिए मुझे अभी और संघर्ष करना है। इस कामयाबी के बाद अभी चुप नहीं बैठेंगे। कहते हैं कि टाप-10 सूची में आने के लिए यूपीएससी की परीक्षा फिर से देंगे। इसके लिए उनके पास तैयारी पूरी है। शकील पूरे आत्म विश्वास के साथ कहते हैैं कि मुझे कामयाबी जरूर मिलेगी।
शकील को बहुत पसंद है दूध और भात, पेड़-पौधों के बीच रहना
शकील कहते हैं कि मुझे दूध और भात बहुत पसंद है। जब भी घर आता हूं तो मां के हाथ से तैयार किया दूध और भात जरूर खाता हूं। शकील कहते हैं कि प्रकृति से बहुत प्रेम करता हूं। घर में मैने पेड़ पौधे लगाए हैं। उनके बीच रहने से एक अलग ही आनंद मिलता है।
भतीजे-भतीजियों को पढ़ाकर बनाएंगे अफसर
शकील कहते हैं हमारी कामयाबी में पिता और माता के अलावा सभी भाइयों का भी बहुत बड़ा योगदान रहा है। हमेशा भाइयों ने पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया। अब मेरी कोशिश रहेगी कि मेरे भतीजे और भतीजियों भी पढ़ लिखकर बड़ा अफसर बनें। अभी से मै बच्चों को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करता हूं।
यह भी पढ़ेंः-
UPSC Result 2024ः शकील के आईपीएस बनने की सफलता में छिपा है संयुक्त परिवार
UPSC Result 2024ः हाथों से पत्थर तोड़कर गढ़ा बेटे का भविष्य, बना आईपीएस
UPSC Result 2024ः आज तिलहर आएंगे आईपीएस बने शकील अहमद, घर में बन रहे पकवान
UPSC Result 2024: गांव के लाल ने किया कमाल आईएएस में पाई 895वीं रैंक