Advertisment

Film 'Maalik' मुझे पसंद हैं एक्शन फिल्में, ‘मालिक’ में पूरी हुई ख्वाहिश: अंशुमान पुष्कर

अभिनेता अंशुमान पुष्कर की अपकमिंग फिल्म ‘मालिक’ सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार है।  गैंगस्टर ड्रामा में पुष्कर, अभिनेता राजकुमार राव के साथ एक्शन करते नजर आएंगे। अंशुमान ने फिल्म में किए गए एक्शन सीन्स के अनुभव को सपने के सच होने सरीखे बताया।

author-image
YBN News
AnshumanPushkar

AnshumanPushkar Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। अभिनेता अंशुमान पुष्कर की अपकमिंग फिल्म ‘मालिक’ सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार है।  गैंगस्टर ड्रामा में पुष्कर, अभिनेता राजकुमार राव के साथ एक्शन करते नजर आएंगे। अंशुमान ने फिल्म में किए गए एक्शन सीन्स के अनुभव को सपने के सच होने सरीखे बताया।

Advertisment

पहली बार मैंने इतने एक्शन सीन किए 

उन्होंने बताया, “यह पहली बार था जब मैंने इतने एक्शन सीन किए। कुछ छोटी-मोटी चोटों को छोड़कर, मुझे बहुत मजा आया। चाहे वह मुक्केबाजी हो, छत से कूदना हो, धमाकों से बचना हो या तेज रफ्तार कार चलानी हो, इस फिल्म में मैंने हर पल को जिया।”

एक्शन करना हमेशा जोखिम भरा

Advertisment

अंशुमान ने बताया कि वह बचपन से ही ऐसी फिल्मों के प्रशंसक रहे हैं, जिनमें ढेरों एक्शन सीन हों और दर्शकों को रोमांचित करें। उन्होंने कहा, “ऐसे सीन आपको रोमांच से भर देते हैं। सुरक्षा के सभी इंतजाम थे, लेकिन एक्शन करना हमेशा जोखिम भरा होता है। एक छोटी सी गलती भी बड़ी मुसीबत ला सकती है, फिर भी इसका उत्साह कम नहीं होता।”

बचपन वाली ढिशूम-ढिशूम फाइट्स

अंशुमान ने राजकुमार राव के साथ एक मजेदार पल को याद करते हुए बताया, “एक एक्शन शूट के दौरान राज भाई ने हंसते हुए कहा, ‘बचपन वाली ढिशूम-ढिशूम फाइट्स का आज फायदा मिला।’”अंशुमान ने यह भी साझा किया कि इस फिल्म ने उन्हें बंदूक चलाने की जानकारी को बेहतर करने में मदद की।

Advertisment

पुलकित के निर्देशन में बनी ‘मालिक’ में राजकुमार राव के साथ पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर पहली बार एक्टिंग करती नजर आएंगी। फिल्म में राजकुमार राव, अंशुमान पुष्कर के साथ प्रसेनजीत चटर्जी, मेधा शंकर, हुमा कुरैशी और स्वानंद किरकिरे जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं।

11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज

यह फिल्म कुमार तौरानी के टिप्स फिल्म्स और जय शेवकरमानी के नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स के सहयोग से बनी है, जो शुक्रवार (11 जुलाई) को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।

Advertisment
Advertisment