/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/13/gwJa1eeWe3kBgFPdWFfa.jpg)
चेन्नई,आईएएनएस
संगीत निर्देशक इलैयाराजा ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की है कि वह अपनी दिवंगत बेटी और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता गायिका भवतारिणी के नाम पर लड़कियों के लिए एक ऑर्केस्ट्रा स्थापित करने जा रहे हैं। यह ऑर्केस्ट्रा भवतारिणी की याद में और उनके संगीत के प्रति योगदान को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से बनाया जाएगा। भवतारिणी का पिछले साल 47 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।
मलेशिया में हुए कार्यक्रम ने दिलाई याद
12 फरवरी को भवतारिणी की जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में इलैयाराजा ने कहा कि भवतारिणी की इच्छा थी कि वह लड़कियों का ऑर्केस्ट्रा बनाए। बेटी ने उनसे कहा था कि वह एक ऑर्केस्ट्रा शुरू करना चाहती है। संगीत निर्देशक ने कहा कि "भवतारिणी की अंतिम इच्छा गर्ल्स ऑर्केस्ट्रा शुरू करने की थी। दो दिन पहले जब मैं मलेशिया में था तो लड़कियों के कई समूह ने मेरे सामने प्रस्तुति दी। जब मैंने यह देखा तो मुझे याद आया कि मेरी बेटी भवतारिणी ने मुझसे क्या कहा था।
यह भी पढ़ें : Neha Malik ने रेड ड्रेस पहन दिखाईं मदमस्त अदाएं, वीडियो देख खो बैठेंगे आपा
देश और विदेश की लड़कियां ले सकती हैं हिस्सा
इलैयाराजा ने कहा कि वे भवतारिणी के नाम पर एक ऑर्केस्ट्रा शुरू करने जा रहे हैं "स्कूल और कॉलेज की छात्राएं जिनकी उम्र 15 साल से कम है वे ही इस ऑर्केस्ट्रा का हिस्सा होंगी। मुझे उनका चयन करना है। मैंने मलेशिया में ही दो ऑर्केस्ट्रा का चयन किया है। दुनिया में कहीं से भी आई लड़कियां इस ऑर्केस्ट्रा का हिस्सा बन सकती हैं।
यह भी पढ़ें : Diljit Dosanjh ने बताया हेल्दी रहने का राज, 'करो हेल्दी भोजन, रहो टेंशन फ्री'
ऑडिशन से होगा चयन
उन्होंने कहा कि "मैं इस ऑर्केस्ट्रा के जरिए लोगों को बेहतरीन म्यूजिक का अनुभव देना चाहता हूं। ऑडिशन के जरिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। मैं आज ऑर्केस्ट्रा की स्थापना के अपने फैसले की घोषणा कर रहा हूं।
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता थीं भवतारिणी
दिवंगत गायिका भवतारिणी मशहूर संगीत निर्देशक इलैयाराजा की इकलौती बेटी थीं। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता भवतारिणी ने कई भाषाओं में चार्टबस्टर गाने गाए हैं। भवतारिणी को तमिल फिल्म ‘भारती’ के गीत 'माइल पोला पोन्नु ओन्नु' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था भवतारिणी न केवल एक गायिका थीं, बल्कि वह एक संगीत निर्देशक भी थीं। कैंसर से पीड़ित गायिका का बीते साल जनवरी में निधन हो गया था। उनका इलाज श्रीलंका में चल रहा था।
यह भी पढ़ें :Air pollution पर Ali Fazal ने जताई चिंता, बोले- ‘सख्त नियम की जरूरत’