/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/15/bUGLrsb5Frr6FwVmhqAa.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली,वाईबीएन नेटवर्क
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन हमेशा से ही अपनी दमदार फिल्मों और किरदारों के लिए जाने जाते हैं। वे एक ऐतिहासिक और पौराणिक कथाओं से प्रेरित साइंस-फिक्शन फिल्म 'Kalki 2898 AD में एक बेहद खास भूमिका में नजर आए हैं। यह फिल्म दर्शकों को द्वापरयुग से लेकर भविष्य की दुनिया तक का अनूठा सफर कराएगी। खास बात यह है कि अब इस फिल्म को टीवी पर पहली बार देखने का मौका मिलने जा रहा है।
Advertisment
T 5288(iii) - द्वापरयुग में मिले श्राप का करने प्रायश्चित; कल्कि अवतार की प्रतीक्षा में है, अश्वत्थामा!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 15, 2025
देखिए #TVParPehliBaar ‘Kalki 2898 A.D’ 16 फरवरी, रविवार रात 8 बजे, सिर्फ #ZeeCinema पर.#Kalki2898AD#Kalki2898ADOnZeeCinema#WorldTelevisionPremiere#SeeneMeinCinema… pic.twitter.com/aS3dby9lb5
Advertisment
इस टीवी चैनल पर देख सकते हैं कल्कि फिल्म
बिग बी ने खुद इस खबर को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए बताया कि 'Kalki 2898 A.D' का टीवी प्रीमियर 16 फरवरी रविवार रात 8 बजे Zee Cinema पर किया जाएगा। इस ऐलान के बाद फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। फिल्म पहले ही अपने बेहतरीन वीएफएक्स, ग्रैंड सेट और पौराणिक कहानी के साथ काफी चर्चा में रही है।
Advertisment
बिग बी ने एक्स पर किया पोस्ट
अमिताभ बच्चन ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा :"द्वापरयुग में मिले श्राप का करने प्रायश्चित; कल्कि अवतार की प्रतीक्षा में है, अश्वत्थामा! देखिए TVParPehliBaar ‘Kalki 2898 A.D’ 16 फरवरी रविवार रात 8 बजे, सिर्फ ZeeCinema पर। उनके पोस्ट करने के बाद उनके करोड़ों फैंस ने इस पोस्ट को लाइक किया और कमेंट किए। उनके इस ऐलान ने फैंस के बीच हलचल मचा दी है। सोशल मीडिया पर लोग फिल्म को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर कर रहे हैं और इसे देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
फिल्म की कहानी और खासियत
'Kalki 2898 A.D' एक मिथकीय साइंस-फिक्शन फिल्म है, जो भारतीय पौराणिक कथाओं और भविष्य की दुनिया का अनोखा मिश्रण पेश करती है। फिल्म में अमिताभ बच्चन 'अश्वत्थामा' के किरदार में नजर आए हैं जो द्वापरयुग में अमर होने का श्राप पाने के बाद हजारों वर्षों तक भटक रहे हैं और भगवान विष्णु के अंतिम अवतार 'कल्कि' की प्रतीक्षा कर रहे हैं। यह फिल्म हिंदू ग्रंथों की भविष्यवाणियों को आधुनिक साइंस-फिक्शन के साथ जोड़ती है। जिससे दर्शकों को एक रोमांचक सिनेमाई अनुभव मिलेगा।
Advertisment