Advertisment

'कांतारा: चैप्टर 1' public review: दमदार कहानी और ऋषभ शेट्टी की अदाकारी ने जीता दिल

दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता और निर्देशक ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा: चैप्टर 1' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कांतारा' का सीक्वल है। सोशल मीडिया पर भी फिल्म को लेकर पॉजिटिव रिव्यू की बाढ़ आ गई है।

author-image
YBN News
kantara

kantara Photograph: (IANS)

मुंबई। ऋषभ शेट्टी की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'कांतारा: चैप्टर 1' आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। पहले ही शो के बाद फिल्म को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया सामने आई है। जनता का कहना है कि फिल्म की कहानी गहरी और दमदार है, जिसमें पौराणिकता और रहस्य का बेहतरीन संगम देखने को मिलता है। विजुअल्स, बैकग्राउंड स्कोर और ऋषभ शेट्टी का अभिनय दर्शकों को खासा प्रभावित कर रहा है। कई लोगों ने इसे पहले भाग से भी ज्यादा रोमांचक बताया। 

फिल्म 'कांतारा' का सीक्वल

सोशल मीडिया पर भी फिल्म को लेकर पॉजिटिव रिव्यू की बाढ़ आ गई है। दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता और निर्देशक ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा: चैप्टर 1' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कांतारा' का सीक्वल है। इसका इंतजार दर्शक लंबे समय से कर रहे थे। 

'कांतारा: चैप्टर 1' को मिश्रित रिव्यू

फिल्म के रिलीज होने के बाद से ही इसके रिव्यू भी आने लगे हैं। 'कांतारा: चैप्टर 1' को मिश्रित रिव्यू मिल रहे हैं, किसी को यह फिल्म पसंद आ रही है तो किसी को यह बोरिंग लग रही है। फिल्म को देखने के बाद जनता ने क्या कहा, चलिए आपको बताते हैं।

Advertisment

एक दर्शक ने कहा, "मैंने पहली फिल्म 'कांतारा' कई बार देखी है। दूसरा भाग बिल्कुल अलग है। ग्रामीण परिवेश की जगह कदंब वंश को दिखाया गया है, और हालांकि पहला भाग धीमा और बिखरा हुआ लगा, लेकिन दूसरा भाग कहानी को एक अलग स्तर पर ले जाता है।"

मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म

एक दर्शक ने कहा 'कांतारा' का मतलब भी इस फिल्म में पता चलता है। ये मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म है। मेरी तरफ से फिल्म को 5 में से 5 स्टार। इस फिल्म की तारीफ करते हुए कहा, ऐसी फिल्म बहुत लंबे अरसे बाद आई है। ऋषभ शेट्टी ने साउथ की इंडस्ट्री को बचा लिया है, इससे पहले की फिल्में चल नहीं रही थीं। पार्ट वन से इस फिल्म की कहानी बहुत ही अलग है। 

वीएफएक्स कमजोर

एक अन्य दर्शक ने कहा, "पहले भाग की तुलना में फिल्म कुछ खास अच्छी नहीं थी। वीएफएक्स कमजोर थे। मुझे दूसरे पार्ट से और भी ज्यादा की उम्मीद थी, लेकिन यह निराशाजनक रहा। निर्देशन बेहतर हो सकता था, खासकर अंत, जो थोड़ा खींचा हुआ लगा। ऐसा लग रहा था कि फिल्म को बनाने में जल्दबाजी की गई है।"

Advertisment

क्लाइमेक्स बेहतरीन

फिल्म की तारीफ करते हुए दो दोस्तों ने कहा, "यह बहुत ही अच्छी मूवी है, इसे आकर देखिए, आपको मजा आ जाएगा। यह हमारी सोच से भी परे निकली। एक और दर्शक ने कहा, "पहला भाग बहुत प्रभावशाली था और क्लाइमेक्स बेहतरीन था। मुझे लगता है कि पहला भाग बेहतर था। यह फिल्म थोड़ी लंबी लगी और कई बार थोड़ी उबाऊ भी लगती है।" 
वहीं अन्य दर्शक ने कहा स्टोरी लाइन से लेकर एक्टिंग तक सब अच्छा था। हमें ऐसा फील नहीं हुआ कि फिल्म बहुत बड़ी है, 3 घंटे की है, या हम बोर हो रहे हैं। हमारी तरफ से फिल्म को 5 में से 4 स्टार।"

 (इनपुट-आईएएनएस)

Advertisment
Advertisment